Rohit Rattan   (rohit)
83 Followers · 8 Following

मेरी पंक्तियों से ही मेरी पहचान है
हिमाचली छोरू

Original words, No Plagiarism
Joined 23 March 2020


मेरी पंक्तियों से ही मेरी पहचान है
हिमाचली छोरू

Original words, No Plagiarism
Joined 23 March 2020
27 MAR 2021 AT 12:58

लिखने वाले को जरा पूछो दो पल का सुकून
वो तो भरे शोर में भी अपनी अदा लिख जाता है ।

-


25 MAR 2021 AT 10:57

अंधेरों में कुछ बात छुपी ही रह गई
ढूंढने को चले थे रोशनी
पता चला, फिजूल में वक्त की कमी ही रह गई ।

-


7 JAN 2021 AT 12:32

मेरी लिखाई की खूबसूरती वो क्या जानेगी
जिसको आइने से फुर्सत नहीं, वो कहां मानेगी ।

-


5 JAN 2021 AT 19:21

बेकार की बातों से कहां, अभी दिल ये मेरा उभरा है ?
कहती है
रोहित कुछ नया लेकर आओ, आज हंसने का मन है

-


30 DEC 2020 AT 18:33

बड़ी बेसब्री से मिलते देखा उससे
वो बेचारी थी या मैं ही हो गया हूं ?

-


28 DEC 2020 AT 1:00

तू मेरी आबरू है या जिल्लत ?
दो लफ़्ज़ों में कहानी सुना देती है

-


24 DEC 2020 AT 12:47

I was about to start a relationship but she pronounced should as sud

🥺🥺

-


11 NOV 2020 AT 21:26

धधक धधक जल रहीं मेरी पंक्तियां
चल इनकी सुलगाहट को अब ठंडा कर दूं
लिपट जाऊं माटी से की मेरी खुशबू
काली आंधी की आड़ में, सीधा अपना झंडा कर दूं

-


24 OCT 2020 AT 20:49

वो ~
जनाब ज़रा संभल कर
बहुत ठंडी सी है मेरी आबो हवा
देखना कहीं ज़ुखाम ना हो जाए ।

मैं ~
महौतर्मा
सिपाही बनने का शौक रखता हूं
ऐसे कैसे ठंड से ये सैनिक घायल हो जाए ?

-


18 OCT 2020 AT 22:34

I'm not Wordsworth
Nor I'm the Keats
what more can be expected
a dazzling beauty glow the meads
Imagine ! I imagine what you render
When I see the clear sky
As the spring passes the calendar
Your love blossoms, like timely seeds

-


Fetching Rohit Rattan Quotes