👍👍
-
Life of this world (Dunya) and the hereafter (Aakhirah)!
(Read in caption)-
Jisse ishq hai usse agr ilm bhi ho jaata hai
Kuch logo ka ishq itne mai hi muqammal ho jaata hai-
युही नही लिखता मैं,
हर नझ्म मेरी एक
अफसोस हैं..
कहानी हैं..
आशय हैं..
इल्म हैं..
समज लो परे वक्त..तो मेरी रुह है..।
वक्त जो गुजरे, तो बस्स लफ्ज हैं..।।-
तेरी नवाज़िश से भी, तुझसे दीदार नहीं करना चाहती ।
अब बरक़त-ए-ख़ुदा है ,इल्म कम नहीं करना चाहती ।।
जो सीखा हैं, तेरी बेवफ़ाई से, ये अल्फाज़ो को पिरोना ।
अब चाहकर भी,उल्फ़त-ए-मुक़म्मल नहीं करना चाहती ।।
-Dr.Priya Pachauri ✍️-
आंखों से आंखें मिलाना चाहते हैं
आपको देख मुस्कुराना चाहते हैं
आपको तो इल्म ही नहीं अपनी खूबसूरती का
हम आपको अपना बनाना चाहते हैं-
ना बहर, न काफिया ना तालों का इल्म है,
मुझे तो बस तेरे गालों - बालों का इल्म है!
बूढ़े दिखें कहीं भी तो ले ले उनसे तजुर्बा,
हर एक झुर्री में उनकी सालों का इल्म है!
©drvats
उसके पास वजीर, हाथी घोड़े प्यादे सब,
मुझे बस शतरंज की चालों का इल्म है !
वत्स को तो अंधेरे दिखते ही नहीं कभी,
"वत्स" को आने वाले उजालों का इल्म है!
©drvats
-
Tarif Kar Saku Me Teri,
Itne Haseen Labzo Ka,
Muje Ilm (knowledge) Nahi,
Shayri Likh Sake,
Husn Par Tere,
Is Jahan Me,
Esi Koi Kalam 🖋
Nahi.....-
होता इल्म अगर तुझे तेरी बेवफाई का,
तो यकीन मान, तुझे तुझसे ही नफरत हो जाती.!!-