जब तू मुझसे दूर चली जाएगी,
कम से कम अपने लिए कुछ अच्छा तो सोच पाएगी।।-
Instagram:- sufigirl_anu
YouTub... read more
उसके बिना एक दिन, एक रात नहीं कट रही, और मसला यह है मुशद, पूरी जिंदगी का सफर उसके बिना तय करना है
-
अब जो गए हो इस बार वापस लौट कर मत आना, खोल के देखूं जो मैं अपनी जिंदगी का दरवाजा उस दरवाजे के पीछे तुम अब मुझे खड़े हुए ना पाना,
हर बार तुम छोड़ कर चले जाते हो बीच रहा में,
किसी भी बहाने से अब इस बार लौट कर मत आना,
जिसका हाथ थामा है उसके साथ ही पूरी जिंदगी बिता देना, करके मुझे फिर से याद अपनी आंखों को मत भीगना,
क्या खेल बना रखा है तुमने मोहब्बत का, ना पूरी तरह से आते हो, ना पूरी तरह से जाते हो, जो मांग लूं मैं अपने हक का प्यार, तो तुम फिर से मुकर जाते हो,
मेरी जिंदगी के दरवाजे के पीछे पहरेदार से खड़े रहते हो जहां मुश्किलें मुझे घेर ले तुम फट से उन्हें संभालने आ जाते हो,
और जो अगर मैं मांग लूं हाथ तुम्हारा जिंदगी भर के लिए,
फिर से तुम मुझे तन्हा छोड़ चले जाते हो
यह कैसी मोहब्बत तुम करते हो ना पूरी तरह मेरे होते हो, मेरी जिंदगी के दरवाजे पर पहरेदारी से खड़े रहते हो, जीना मेरे लिए मुश्किल करते हो
हो सके तो चले जाओ इस बार तो मुंह फेर के हमेशा के लिए खोल के देखूं जो मैं अपनी जिंदगी का दरवाजा उस दरवाजे के पीछे तुम अब मुझे खड़े हुए ना पाना,-
मैंने जब जब उसे बताया, मेरे पास कोई नहीं है एक उसके सिवा, तब तब उसने महसूस कराया, एक वो भी नहीं हैं सब की तरह।।
-
He said quit cigarette, I said, the day you'll be mine i will quit, he said means you'll never quit...
-
Emotional blackmail kar ke log, Emotions ki hi band baja ke chale jate hai...
-
एक अरसे बाद मुझे फ़र्क पढ़ा, ये देख कर की उसको फ़र्क पड़ता हैं मुझे कोई फ़र्क ना पड़ने पर।।
-
कभी देखे वो भी हमे पलट कर ,
हमे भी उसी की तरह उसे नज़रअंदाज करना हैं.!!-
No matter how much you love your partner, if you cannot give respect to your partner, then that love also has no value...
-