QUOTES ON #HUMANISM

#humanism quotes

Trending | Latest
16 JUL 2020 AT 12:46

सतरंगी दुनिया के
अतरंगी से किस्से,
और
सतरंगी से ख्वाब.
पर जनाब सुनिए जरा,
ख्याल मेरा
एक नायाब.
मानो हो जाए
ऐसा कुछ कमाल,
रंगों का भेद
रहे ही ना सवाल.
हल्की सी नारंगी त्वचा
भूरे से सिर के बाल,
काले तीखे नैन
मीठी सी मुस्कान.
कदकाया सब एक समान,
कुछ ऐसी हो
इंसान की नई पहचान.
कितना सुंदर होगा
वह हर एक एहसास,
जहां सुंदर होगा न कोई रंग!!
जहां खूबसूरत होगी तो बस,
किसी की रूह है
किसी की बात
किसी का मन.


-


7 OCT 2017 AT 13:42

Hijab saved her in one nation

&

Killed her in another nation

#humanitykilled

-


11 MAR 2018 AT 23:29

ईश्वर अल्लाह में फ़र्क़ है क्या,
उस भूखे ग़रीब को समझ नही आता है।
भूख मिटाने की तलाश में,
जो सर झुका कही भी आता है।
उसका अपना कोई धर्म नहीं,
कभी भंडारा तो कभी लंगर खा आता है।
फ़ुटपाथ पर सोना ना पड़े,
इसलिये कभी मंदिर तो कभी गुरुद्वारे में सो जाता है।

-



Humanism is Neology for you
For me its my life, love & religion💖
रवि कुमार सिन्दल💥

-


27 FEB 2022 AT 9:14

करे पुलकित प्राण मेरे मुझे खुदा कुछ ऐसा चाहिए
मुझे दोस्ती में सिर्फ दोस्त नहीं जिंदगी चाहिए..!!
(आगे अनुशीर्षक में)— % &

-


3 OCT 2020 AT 12:53




-


22 AUG 2022 AT 9:29







-


29 AUG 2019 AT 14:46

She represses
all the chaos
locked in doors,
but the lock is
being
'a human'
not
'a woman'.

-


16 JUL 2020 AT 16:28

सतरंगी दुनिया के
अतरंगी से किस्से हैं,
हर किस्सों की
अपनी ही एक कहानी है
कुछ ख्वाब हुए पूरे,
कुछ अभी हैं अधूरे
हर अधूरे ख्वाबों में
एक अधूरी कहानी है
काश कि एक ऐसा जहाँ होता
अपने पराये में कोई फर्क न होता
न कोई काला ,न कोई गोरा होता
एक रंग बस अपना होता
काश कि एक ऐसा जहाँ होता
जाति-पाति का खेल न होता
ऊँच-नीच में भेद न होता
हर एक इंशाँ अपना होता
काश कि एक ऐसा जहाँ होता
हँसता ,गाता हर बच्चा होता
भूखा कभी फिर वो न सोता
वृद्ध कभी न बेघर होते
हक में अपने घर उनके होते
यादों में अपनों के वो न रोते
तड़प ,तरस कर वो न मरते
दुःख में खड़ा हर इंशाँ होता
काश कि एक ऐसा जहाँ होता

-


6 JUL 2018 AT 11:23

Let's destroy identity barrier
& be a citizen of the world..

-