❤️Dear Future Hubby❤️
I Hope You Will Accept My Proposal Without Making Me Wait-
आज ये दिन ना होता
तो आप हमारी किस्मत में ना होते
लिखा ना होता आपको फिर ,
ख़ुदा ने मेरी तक़दीर में ,
जाने फिर आज हम किस हाल में होते....
लगता है कई बार ऐसा
आपको सिर्फ मेरे लिए बनाया
और फिर उस दिल को
सिर्फ मेरे नाम से धड़कना सिखाया ....
सुरज की रोशनी का मतलब आपने सिखाया
रातों के उजालों से मिलना सिखाया
मुझे मेरे अक्स से मिलवाया
होता है क्या ? बेपनाह प्यार
इस दिल को उस प्यार में धड़कना सिखाया ....!!!!
-
अनजानी राहों में आपसे मुलाकात हो गई,
एक सच्चे दिल के रिश्ते की शुरुआत हो गई।
-
शब्द नही है ..एहसास का कोई दरिया बहा है ,
कतरा-कतरा रोम में उतरा .. मेरा इश्क बहा है ....
होठों का रंग ..कभी अश्क का जज्बात बहा है ,
ये कोरा पन्ना भी .. इश्क में आज मुकम्मल हुआ ....-
चंचल मुख-सी आभा है ,
मेरे प्रियतम की ...
हरसिंगार की महक ...
मेरे पावन प्रेम की !
खिलखिलाती धूप सा तेज है ,
ओस की बूंदों की तरह निर्मल ....
बंसत के विश्वास की तरह अटल ,
तो .. सावन की तरह निश्छल है ....
पतझड़ की तरह विरहा ...
तो मौन अश्रु इसकी संज्ञा ....
-
हरपल .. हर लम्हा .. तुझमें ही ... बसी रहू ,
कभी लब पर ..कभी अश्कों मे .. सिमटी रहू !-
जीवन साथी
जीवन साथी जो जीवन के
हर सुख दुख का भागी होता है
जीवन साथी जो आपकी आँखों की
नमी के पीछे का कारण जान ले
जीवन साथी जो आपका एक अच्छा दोस्त हो
जिससे आप सारी बाते बे झिझक कह दे।।
जीवन साथी जो खुद से पहले
आपकी खुशी का ध्यान रखे
जीवन साथी वही है जो आपको बिना शर्तो के चाहे
आपकी कमियों को भी नजरअंदाज कर दे
जो आपका दोस्त भी हो हमसफ़र भी हो
मेरे साथी में वो सारी बाते है
I love u my Love ❤️
-
तुम बनके वफा !
मेरे दामन से लिपटे हुए ....
तुम प्रेम ग्रंन्थियों से ,
बसे मेरी रगों में ....
तृप्त करते विश्वास को ...
खोकर मुझमें ,
वहीं अन्तरमन में बसते हुए ....
ह्रदय की मौन दीवारों को ....
प्रेम की कविताओं मे ,
परिवर्तित करते हुए ....
हर रंग में रचते हुए ,
अंतिम सांसो की लय में ....
बसते हुए !
-
तुम मेरे !
निश्छल प्रेम को ,
अपने प्रेमभाग से
जीवित करते हुए ....
मन के मरुस्थल पर ...
करुण सांसो की ताप से ,
सजते हुए .....
मेरे ऋंगार की ,
भाषा बनते हुए ...
मुझे अपने नाम से ,
सजाते हुए ....-