मेरी जिंदगी का खुशनुमा एहसास हो तुम,
हाँ, मेरा पहला प्यार हो तुम-
Anamika Mishra
({c}Anami)
2.2k Followers · 149 Following
मैं कोई लेखिका नहीं♥️
बस कुछ ख्वाब और प्रेम लिखना आता हमें😍
बस कुछ ख्वाब और प्रेम लिखना आता हमें😍
Joined 14 January 2018
10 JAN 2024 AT 12:48
25 APR 2022 AT 16:42
मेरी लेखनी का आधार हो तुम,
मेरे जीवन का श्रृंगार हो तुम।
तुम
सिर्फ तुम!-
26 JUL 2018 AT 19:10
वतन की रक्षा के लिये प्राण उसने गवाया है,
अपने वतन की रक्षा के लिये दुश्मनों को लोहा मनवाया है,
गर्व करो अपने वीर सपूतों पर जिसने अपनी जान गवाँ कर देश को बचाया है,
60 दिनों तक जिसने लड़ कर दिखाया है,
हमारे सच्चे सपूतों जैसा कोई कर ना पाया है,
हमें चैन देने को खुद का चैन गवाया है,
कुछ इस तरह हमारे फौजियों ने हमें दुश्मनों से बचाया है।
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं-
1 MAR 2018 AT 17:25
आज होलिका दहन की पावन अग्नि में अपने सारे पाप जला दो,अपने सारी बुराई भस्म कर दो, दिलो के बैर का दहन कर दो,सबके दिलों मे आपस मे हो प्यार ऐसी आशा के साथ होलिका दहन कर लो.........
-
17 AUG 2021 AT 14:19
वर्दी से बड़ी कोई शान नहीं
फौजी से बड़ा कोई अभिमान नहीं,
गर्व करो अपने वर्दी पर,
क्योंकि तुम्हारी वर्दी जैसे किसी में जान नहीं।-