Phir wahi boring din honge,
Phir wahi khaali si Raat hogi,
Phir wahi hostel life shuruwat hogi😭-
आज से छुट्टियां हो गई शुरू
सब को सताने लगी घर की याद ,
सुनसान बन जाएंगे होस्टल के कमरे
जिनमें बुनते थे अपने भविष्य के सपनें ,
खुशियों से भर जाएं सब के घर
इस त्योहार सबके घर हो खुशियों की बौछार ।।-
Hostel k frnd k sath jeene ka kuch alag mja hai...
Log hmse jalna nhi chodte or hum jalana....
-
Me to ab hostel me hu..
Mujhe mere mata pita nahi..
Mujhe meri bhuk khana khilati hai...-
The Untold Story Of Every Hostelite
No matter how faster ZOMATO delivers the food;
No matter how tasty UBER EATS delivers the food;
No matter how great discounts are given by SWIGGY;
But none can replace the finger lickkkkkking taste of mothers food.....-
मेरी मां से पुछो दिवाली क्या है...
कल रात सपने में भी लड़ रही थी कि तू
पिछले_साल भी घर नहीं आया था...
-
नजाने कहाँ थे ये पाँच यारों के यारी
पढ़ाई के बाहने hostel में मिले दोस्ती ओर यारी
धीरे धीरे अपनो से अपने बन गए
सुख और दुख में साथ रह गए
पढ़ाई बिसय इनके अलग अलग है पूरी
हर दिन इनके साथ ही बसे यारा यारी
सपने अलग इनके मंज़िल भी अलग है
फिर भी राहों में चलना एक साथ ही है
एक ग्रुप की सहजादी तो है एक परी
एक नटखटी तो एक जादू की छड़ी
ओर एक है इन चारों के लाडली
मस्ती जमती रहती इनके होली हो या हो दीवाली
सबको नचाए ओर हँसाये ये खुशियों के ताली
पाँच रोंगो के पाँच पंखुड़ी के एक फूल है ये
भगवान को दिखाई हुई एक दिए के पाँच बाती है ये
पाँच हीरों से बने हार है ये जो पहनी है ये hostel रानी
दोस्ती इनकी है सबसे बेगानी सबसे सुहानी
-
HOSTEL LIFE
In Seek for end of week,my purse becomes weak,
Where classes are lying down halls, and laid back during home calls!
- hosteler-