When I asked you what came first?
Music or Dance?
You argued it all started with a heartbeat,
I argued it all started with the sway
of the leaf in the wind.-
Dear तुम ♥️
तुम्हारा नाम सुनते ही आंखो में नमी सी हो जाती हैं..
धड़कने तेज और साँसों की कमी सी हो जाती हैं..
मेरी ज़िन्दगी में बस तुम्हारी कमी सी हो जाती है.!
-
उनके लिए,मेरा हर एक पल फ़ुरसत है,
मेरे प्यार और विश्वास की,वो जो मूरत है।
हर आईने में दिखती अब उन्ही की सूरत,
वो संगमरमर उस ताजमहल से भी खूबसूरत है।
समझाऊं कैसे उन्हें,
प्यार करना ही मेरी फिदरत है।
ना उम्र का दोष ना दिल पर कोई बोझ,
उनके हो जाने का,यही शुभ मुहूर्त है।-
कैसे भुलाऊ तेरे होठों का वो तिल
तेरे लिए हर रोज़ धड़कता है मेरा दिल
-
सुनो न...
आज हमारी नजदीकियां और भी करीब आ गई
अब तो मेरी रूह भी तुझमें समा गई
अगर कहते हैं इसी को मोहब्बत...
तो हमें भी मोहब्बत करनी आ गई
💓💓💓-
उसकी याद ने इस दिल को कुछ ऐसा जलाया।
अश्कों को भी अब इसे बुझाना है मुश्किल।
काश ये रूह हो जाए इस जिस्म से फना ए जिस्म कर दे कुछ ऐसा गुनाह।
फिर ना यह दिल होगा और ना इस दिल की जलन।-
ऐसी भी क्या मजबूरी हैं?
ये शायर हर वक़्त शब्दों के साथ,
क्यों खेलता हैं?-