लोग गलत कहते हैं कि प्यार एकतरफा होता है या दोतरफा। सच तो यह है कि प्यार का कोई पक्ष नहीं होता। हकीकत यह है कि प्यार बस हो जाता है क्योंकि प्यार को न तो तौला जा सकता है और न ही मापा जा सकता है। प्यार को सिर्फ़ महसूस किया जा सकता है।❤️
-
Follow me⬇️
anandkuber.15
अपने इश्क़ का ज़िक्र हर रोज़ सुनता हूँ..
इसलिए yourqoute हर रोज़ लिखता हूँ..।-
तुम्हें भूल जाऊ मेरे बस की बात नहीं..
तुमको कोई मुझसे ज्यादा प्यार करे..
उतनी किसी की औकात नहीं है..!😎-
इश्क़ हमें भी हुआ है
रातों में हमने भी जागा है
इस दौड़ में शामिल हम भी हुए हैं
इस पागल पन का शिकार हम भी हुए हैं
-
Dear तुम ♥️
मै टूट रहा हूं कोई तो मुझको संभाले..
तेरी यादों से कोई तो हो जो निकाले..!-
Dear तुम ♥️
तुम्हारा नाम सुनते ही आंखो में नमी सी हो जाती हैं..
धड़कने तेज और साँसों की कमी सी हो जाती हैं..
मेरी ज़िन्दगी में बस तुम्हारी कमी सी हो जाती है.!
-
Dear तुम ♥️,
मेरे चाय पीने का कोई वक़्त तो नहीं हैं..
परंतु चाय पीते वक़्त तुम याद जरूर आती हैं..!-
1 साल 8 महीने 10 दिन बाद
आज हम एक दूसरे के सामने आए
वो मुझे देखती रही जी भर कर
मै उसे एक नज़र देखा
वो भी मेरे दिल के लिऐ काफ़ी राहा...
-
जो आपकी सारी परेशानी को समझने वाले
आपकी सारे गम को दूर करने वाले
हर जगह साथ देने वाले
वो दोस्त ही होती है
Happy friendship day♥️😘😍
-