Anand yadav   (ANAND KLD (बदनाम))
4.6k Followers · 5.0k Following

15 Dec 1999
Follow me⬇️
anandkuber.15
Joined 16 April 2020


15 Dec 1999
Follow me⬇️
anandkuber.15
Joined 16 April 2020
5 APR AT 13:44

लोग गलत कहते हैं कि प्यार एकतरफा होता है या दोतरफा। सच तो यह है कि प्यार का कोई पक्ष नहीं होता। हकीकत यह है कि प्यार बस हो जाता है क्योंकि प्यार को न तो तौला जा सकता है और न ही मापा जा सकता है। प्यार को सिर्फ़ महसूस किया जा सकता है।❤️

-


13 NOV 2020 AT 13:06

अपने इश्क़ का ज़िक्र हर रोज़ सुनता हूँ..
इसलिए yourqoute हर रोज़ लिखता हूँ..।

-


29 OCT 2020 AT 11:31

तुम्हें भूल जाऊ मेरे बस की बात नहीं..
तुमको कोई मुझसे ज्यादा प्यार करे..
उतनी किसी की औकात नहीं है..!😎

-


19 SEP 2020 AT 10:46

इश्क़ हमें भी हुआ है
रातों में हमने भी जागा है
इस दौड़ में शामिल हम भी हुए हैं
इस पागल पन का शिकार हम भी हुए हैं

-


31 AUG 2020 AT 21:14

Dear तुम ♥️
मै टूट रहा हूं कोई तो मुझको संभाले..
तेरी यादों से कोई तो हो जो निकाले..!

-


30 AUG 2020 AT 14:19

Dear तुम ♥️
तुम्हारा नाम सुनते ही आंखो में नमी सी हो जाती हैं..
धड़कने तेज और साँसों की कमी सी हो जाती हैं..
मेरी ज़िन्दगी में बस तुम्हारी कमी सी हो जाती है.!

-


28 AUG 2020 AT 9:05


Dear तुम ♥️,

मेरे चाय पीने का कोई वक़्त तो नहीं हैं..
परंतु चाय पीते वक़्त तुम याद जरूर आती हैं..!

-


24 AUG 2020 AT 22:41

1 साल 8 महीने 10 दिन बाद

आज हम एक दूसरे के सामने आए
वो मुझे देखती रही जी भर कर
मै उसे एक नज़र देखा
वो भी मेरे दिल के लिऐ काफ़ी राहा...

-


23 AUG 2020 AT 10:47

मर-मर के जी राहा हूं..
फिर्भी चाय पी राहा हूं..!

-


15 AUG 2020 AT 7:50

आप सभी को 74वी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

-


Fetching Anand yadav Quotes