दो मिनट देर क्या हुआ
मैसेज का जवाब आने में
प्रेमियों के बीच झगड़े ,मनमुटाव शुरू
हो गए,
सोचिए जरा उन के बारे में
जिनके अपने हमेशा के लिए
खामोश हो गए ।
-
His Father's eyes was on door waiting for his son,
His wife was waiting for him with heena on her hand,
And his body came wrapped in Indian flag.
Dedicated to :- Major Anuj Sood-
"Ya toh tirange lehra ke aaunga
Ya toh tirange me lipta hua aaunga
Lekin aaunga jarur"
Remembering shershah of kargil war 1999 PVC captain Vikram batra on his birthday anniversary!
"Yeh dil maange more"
-
हैं शहादत वीर की, उन वीर को करता नमन मैं,
जिनके बलिदानों पे चल के, खिलता है हर फूल चमन में,
हर वक्त तत्पर हैं खड़े जो, आर-पार करने में मगन हैं,
भारत की निर्मल धरा को, व्योम तक करने का मन है..
हर वीर के अभिमान की, रज स्वर्ण है, चांदी पवन है।
विजय करें आकाश को, ब्रह्माण्ड में निज ध्वज का मन है|
डट के रक्षा, डट के बदला, जो भी सामने अब दुश्मन है,
देश का मान बढाने को, निकले जब सर बाँध कफ़न हैं।
सिर मे गोली लगी थी उसके, पर कम नहीं उसका जुनून है,
है दुश्मन की छाती चीरनी, पर गम नहीं जो बहता खून है।
देह छलनी है पड़ी, कल गाँव मे उसकी लगन है,
मातृभूमि की सेवा में, जो कर गया अब चिर शयन है।।
©वैभव The अग्रवाल's-
INDIAN ARMY
Leaving their homes way too far ,
And staying alone with a nasty scar.
Sacrificing everything for their nation ,
Yet fighting with a passion .
They go through everything selflessly ,
Clashing with the enimes fearlessly.
Hats off to these soldiers ,
Who always stand for us bolder .
Can someone tell ,
How are they so courageous and brave ?
Just to make us all feel safe ,
They live a life worse than hell .-
आप चाहे किसी से कितनी ही मोहब्बत क्यूँ ना कर लो, उन वीरों की मोहब्बत का मुक़ाबला कभी नहीं कर पाओगे जिनकी पहली और आख़िरी मोहब्बत वो लहराता हुआ तिरंगा है।
❤️🇮🇳❤️-