guru jee   (RAAJ EK RAAZ!!!)
17 Followers · 1 Following

ना नवाबी ना अमीरी, ना रखूं हथियार,
दिल में यारी दिमाग में यारी,साथ है जिगरी यार।
Joined 10 July 2019


ना नवाबी ना अमीरी, ना रखूं हथियार,
दिल में यारी दिमाग में यारी,साथ है जिगरी यार।
Joined 10 July 2019
5 OCT 2019 AT 22:41

जा रहे हो हमें छोड़ कर....................?
.
.
.
.
.
.
संभलकर जाना। good bye....

-


5 OCT 2019 AT 22:38

अब तू नहीं चाहिए....
न ही मांगनी तुझसे माफ़ी है,

तू खुश रहे हर हाल में
.....इतना ही बस काफी है।

-


5 OCT 2019 AT 22:26

कुछ लोग हर घड़ी मरना चाहते हैं न, वो झूठ बोलते हैं

दरअसल वो कुछ बीते पलों को दुबारा जीना चाहते है।

-


4 OCT 2019 AT 22:08

तेरी यादें कुछ इस तरह सीने में दफ़न है..

तेरी यादें कुछ इस तरह सीने में दफ़न है.....

जैसे लाश कोई बेकफन है।

-


4 OCT 2019 AT 14:20

पहले तुझपर मरते थे क्योंकि
लगता था तू ख्वाब सा है

अब खुद के लिए जीते हैं
क्योंकि अब तू मुझमें बसा है

-


3 OCT 2019 AT 23:02

तू भले ही मजबूर हो जाए
और मुझसे दूर हो जाए

हम तेरे थे तेरे रहेंगे
तू किसी की चाहे जरूर हो जाए

-


3 OCT 2019 AT 17:29

चले जाना हमें फिर से छोड़ कर......

क्योंकि तसल्ली देने आये सब लोग चले गए....।

-


3 OCT 2019 AT 10:59

जिस दिन चले जायेंगे हम जहाँ से
बादलों के भी आँसू बरसेंगे

जो हमारी बातों से परेशान रहते थे हर घड़ी
वो हमारी एक आवाज़ को तरसेंगे

-


2 OCT 2019 AT 15:21

कौन पागल कहता है कि,
हमने तुमसे प्यार किया था
वो तो बस......

हो गया था।
......BYE BYE FOREVER.

-


1 OCT 2019 AT 7:06

हम ही हैं जो बहाने ढूंढते हैं वक़्त बिताने के

वरना आप की यादों में तो जिंदगी भी यूँ ही निकल जाएगी।

-


Fetching guru jee Quotes