जा रहे हो हमें छोड़ कर....................?
.
.
.
.
.
.
संभलकर जाना। good bye....-
दिल में यारी दिमाग में यारी,साथ है जिगरी यार।
अब तू नहीं चाहिए....
न ही मांगनी तुझसे माफ़ी है,
तू खुश रहे हर हाल में
.....इतना ही बस काफी है।
-
कुछ लोग हर घड़ी मरना चाहते हैं न, वो झूठ बोलते हैं
दरअसल वो कुछ बीते पलों को दुबारा जीना चाहते है।-
तेरी यादें कुछ इस तरह सीने में दफ़न है..
तेरी यादें कुछ इस तरह सीने में दफ़न है.....
जैसे लाश कोई बेकफन है।-
पहले तुझपर मरते थे क्योंकि
लगता था तू ख्वाब सा है
अब खुद के लिए जीते हैं
क्योंकि अब तू मुझमें बसा है-
तू भले ही मजबूर हो जाए
और मुझसे दूर हो जाए
हम तेरे थे तेरे रहेंगे
तू किसी की चाहे जरूर हो जाए-
चले जाना हमें फिर से छोड़ कर......
क्योंकि तसल्ली देने आये सब लोग चले गए....।-
जिस दिन चले जायेंगे हम जहाँ से
बादलों के भी आँसू बरसेंगे
जो हमारी बातों से परेशान रहते थे हर घड़ी
वो हमारी एक आवाज़ को तरसेंगे-
कौन पागल कहता है कि,
हमने तुमसे प्यार किया था
वो तो बस......
हो गया था।
......BYE BYE FOREVER.-
हम ही हैं जो बहाने ढूंढते हैं वक़्त बिताने के
वरना आप की यादों में तो जिंदगी भी यूँ ही निकल जाएगी।-