किसने कहा ? आतंकियों का जन्नत जाने का दिन दूर है।
भरोसा है भारत सेना पर, कर दिया "ऑपरेशन सिंदूर" है।।-
किसने कहा ? आतंकियों का जन्नत जाने का दिन दूर है।
भरोसा है भारत सेना पर, कर दिया "ऑपरेशन सिंदूर" है।।
©Vaibhav The Agarwal's
-
अमन, चैन, सुकून, मौज को, गया पर्यटन बिंदु पर।
काफिर काफिर बोल बोल कर, गोली मारी हिंदू पर।।
©Vaibhav The Agarwal's-
आतंकियों की बंदूकों का मैं ही केन्द्र बिंदु हूँ,
हाँ, क्योंकि मैं हिंदू हूँ, क्योंकि मैं हिंदू हूँ।।
-
ज़ख़्म ऐसा मिला कि कोई ना दवा दे,
रूह कांपे ऐसे दर्द ना खुदा दे।
हम मुस्कुराते रहे लहू पीकर भी,
वो मुस्काया यूँ, जिससे हर ग़म मज़ा दे।
©Vaibhav The Agarwal's-
इच्छा तो, चाँद तारो को भी समेट तेरे पल्लू में डालना था...
पर यूँ आसमां से बेवफाई वाज़िब नही...-
आसमान से इक बूँद गिरी बादल से,
हम होकर ललायित देख रहे पागल से।
-
तेरी माँग को सिंदूर और
माथे को बिन्दी से सजाना चाहता हूँ।
अपनी मोहब्बत के इज़हार को
हिन्दी से सजाना चाहता हूँ।।-
भेजे लिख लिख संदेश कई,
आया ना लिफाफा ज़वाब में भी।
ऐसा प्रेमी यूँ मुझसे रूठा,
आया नहीं वो ख़्वाब मे भी।-
हर पल तेरे ज़हन में आऊं, वो ही एक ख्याल हूँ।
अंतर्मन की तेरी जो ख्वाहिश, वो ही "वैभव अग्रवाल" हूँ।।-