Sheetal Mishra   (sheetu_mish)
317 Followers · 58 Following

31 MAR AT 10:12

आसान नहीं होता दिमाग़ वाली स्त्री से प्रेम करना,
क्यों कि उसे पसंद नहीं होती जी हुजूरी…

झुकती नहीं कभी वो जब तक ना हो रिश्तों और प्रेम की
मजबूरी, तुम्हारी हर हाँ में हाँ और ना में ना कहना वो नहीं
जानती, क्यों कि उसने सीखा ही नहीं झूठ की डोर में रिश्तों
को बाँधना। वो नहीं जानती स्वांग की चाशनी में डुबोकर
अपनी बात मनवाना, वो तो जानती है बेबाकी से सच बोल
जाना। फ़िज़ूल की बहस में पड़ना उसकी आदतों में शुमार
नहीं, लेकिन वो जानती है तर्क के साथ अपनी बात रखना ।

वो क्षण-क्षण गहनों की माँग नहीं किया
करती, वो तो सँवारती है स्वयं को आत्मविश्वास
से, निखारती है अपना व्यक्तित्व मासूमियत भरी
मुस्कान से।

-


11 JAN AT 23:32

अपनी खुशियों को मैं ग़मों के हवाले कर आयी हूँ,
तगादा करने गयी थी मैं उल्टा नगद दे आयी हूँ,
मोम से भी ज़्यादा नाज़ुक है दिल मेरा, जल्दी पिघल जाता है
अंधेरा किसी और के घर में था और मैं ख़ुद को जलाकर आयी हूँ ।

-


10 JAN AT 15:30

जन जन की भाषा है हिंदी
भारत की आशा है हिंदी…
जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है
वो मजबूत धागा है हिंदी…
हिंदुस्तान की गौरवगाथा है हिंदी
एकता की अनुपम परंपरा है हिंदी…
जिसके गर्भ से रोज नई कोंपलें फूटती हैं
ऐसी कामधेनु धरा है हिंदी…
जिसने ग़ुलामी में क्रांति की आग जलाई
ऐसे वीरों की प्रसूता है हिंदी…
जिसके बिना हिन्द थम जाए
ऐसी जीवनरेखा है हिंदी…
जिसने काल को जीत लिया है
ऐसी कालजयी भाषा है हिंदी…
सरल शब्दों में कहा जाए तो
जीवन की परिभाषा है हिंदी…।

-


26 SEP 2024 AT 23:10

संघर्ष की मिट्टी पर,
जब कोई बीज बोया जाता है,
कोई नहीं देना चाहता उसे,
पानी, ख़ाद या ज़रूरत पनपने की,
सिवाय चंद लोगों के।

जब वह बीज़ खिलकर हो
जाता है फूल या फल,
सब चाहते हैं उस पर अपना हक़,
अपना हिस्सा, उन फूलों की ख़ुश्बू,
उन फलों का सेवन और सारी ज़रूरत।

वो फूल आते हैं सबके काम,
वो फल सबको मिलते हैं बराबर,
और ये उनकी कमज़ोरी नहीं होती,
होती है उनकी महानता, स्वाभाविक।

-


25 SEP 2024 AT 20:59

कदर करना ही प्यार है,
फ़िक्र करना ही प्यार है।
बहकी बहकी बातें करके,
ढेर सारी तारीफ़ें करना ही प्यार है।
सिर्फ़ एक ही को चाह कर,
एक ही पर ठहर जाना प्यार है।
राह कितनी भी मुश्किल हो,
मगर फिर भी डट कर खड़े हो जाना
और दिन के उस आख़िरी हिस्से तक
मन भर के चाहना ही प्यार है।
किसी एक को हमसफ़र बनाकर,
कोई और कभी ना पसंद आना ही प्यार है।
यह पढ़ते समय जो तुम्हारे दिल में है
वही तुम्हारा प्यार है।❤️

-


25 SEP 2024 AT 1:22

एक अलग सा लगाव है रात से मेरा,
नींद आती भी है तो सोने को दिल नहीं करता।

-


14 SEP 2024 AT 0:33

किसी के चले जाने पर
ख़ालीपन सा महसूस होना
एक सामान्य घटना है

पर हमारे अंतस में कई
सवालों का रह जाना
उस वियोग की पीड़ा का
हमारे साथ उम्र भर के
लिए रह जाना

बिलकुल सामान्य नहीं है।

-


9 SEP 2024 AT 1:11

अज़ीब है ये अस्पताल का बिस्तर भी…
मौत के क़रीब ले जाकर जीने के ख़्वाब दिखाता है।

-


26 AUG 2024 AT 0:10

सिर्फ़ कुछ दिन का नहीं,
रिश्ता उम्र भर का चाहिये,
तुम्हारा साथ, तुम्हारा प्यार,
मुझे ज़िंदगी के… हर क़दम पर चाहिये,
तुम्हारी मुस्कुराहटें, तुम्हारे आँसू,
तुम्हारी ख़ुशियाँ, तुम्हारे ग़म,
इन सब में मुझे हिस्सा
बराबर का चाहिये,
तुम्हारे ख़्वाब, मेरी ख़्वाहिशें,
कुछ ज़रूरतें, तो कुछ हसरतें,
इन सब को पूरा करने में,
मुझे बस साथ तुम्हारा चाहिये,

सिर्फ़ कुछ दिनों का नहीं,
रिश्ता उम्र भर का चाहिये,
तुम्हारा साथ, तुम्हारा प्यार,
मुझे ज़िंदगी के… हर क़दम पर चाहिये।।

-


11 AUG 2024 AT 2:28

जिन्होंने चुप रहना उचित समझा,
वो हत्यारा बन बैठे स्वयं का।

जो उगल गये अनर्गल,
संबंध उनकें लिये कोई मायने नहीं रखता था।

-


Fetching Sheetal Mishra Quotes