हम बाकी सभी रिशतों के साथ जन्म लेते है
मगर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है ,
जिसे हम खुद बनाते है .....!!-
A mirror
You can break
It into pieces
But when you
Look close.
You are still in it....-
एहसास
!लगता है तुम्हारे आनें का
एहसास हो रहा है तुम्ही से
दिल को सुकून मिल रहा है
हमे तुम हर एक चिज मे
जुड़े हुऐ लगते हो फिर भी
तुम्हारे आनें का एहसास है
तुम्हारी यादें दिल के करीब है
लगता है तुम मेरी सासो मे जुड़े
हुए हो लगता फिर से धड़कन
के करीब हो तुम्ही से हमारी
बेक़रारी है तुम्ही से दिल को
सुकून है अब तुम्हारे आनें का
एहसास है .!
-
💔Chalo aaj phir dikhawa karte hain,
Tum pucho "Kaise ho"
Main kahun "sab theek"💍-
तू राग है,
मै ग़ज़ल हूं।
तू जिस्म है,
मै रूह हूं।
तू फ़िक्र है ,
मै सुकून हूं।
तू जिक्र है,
मै जुनून हूं।
तू मेघ है,
मै घटा हूं।
तू धूप है,
मै छाव हूं।-
चाँदनी रात में जब राह निहारेंगे मेरे ये दो नैना
चाँद और तुम दोनों तब मुझसे मिलने आ जाना।
धवल चाँदनी बिखरी होंगी,निशा की बेसुध अलकों पर
तुम आकर चुपके-चुपके अलकों को सुलझा जाना।
नेह का ज्वारभाटा बरसेगा सिंधु की उफनती लहरों पर
उन्मुक्त लहरों संग तुम भी हर बंधन को बिसरा जाना।
मन की कलियाँ खिल जाएगी पूरे चाँद की रात पर
रोम-रोम होगा एकाकार बस तुम मिलने आ जाना।
-
तन्हा सी किसी रात में,कोई ऐसा भी इत्तफ़ाक़ हो,
पास दरिया का साहिल हो,चाँद और तुम साथ हो!
शीतल मंद बयार जब,तन-मन को आके छूने लगे,
लब रहें खामोश, आँखों से हर इक बात हो.!
चाँदनी उतर के झील में, करने लगे स्नान जब,
भीगती रहूं मैं तेरी बांहों में, प्रेम की बरसात हो.!
ये खयाल जो मेरी पलकों पे,ठहरा है कई बरसों से,
जी लूँं इसे हकिक़त में,गर तुमसे इक मुलाक़ात हो!— % &-
बिखरा है आज फिज़ाओं में बड़ा ही दिलकश नज़ारा,
समाया है धरती की बाहों में जैसे, ये आसमान सारा.!
है सूरज का अनुपम सौंदर्य, पंछियों के मधुर गीत हैं,
नदियों की है कल-कल,समुंदर में लहराता संगीत है.!
ये शीतल झोंके पवन के,मन को आनंदित कर जाते हैं,
ये अलौकिक नज़ारे प्रकृति के,दिल को बड़ा हर्षाते हैं.!— % &-