तू बन जाना मेरी मांग का सिंदूर,
मे तेरे हाथों कि अंगूठी बन जाऊँगी,
तेरे ग़म बहेंगे मेरी आँखों से,
मे तेरे होंठों कि हंसी बन मुस्कुराउंगी..!!
-
कभी बादल, कभी कश्ती,...
कभी कोई ख्वाब लगती हो...
जब सजती हो तुम-ए-जानम...
हसीं महताब लगती हो...-
बांँटता है जो हंँसी...
सारे जमाने के लिए...
वो ढूंढता है एकान्त कोना...
आंँसू बहाने के लिए...-
आज थोड़ी उदास हैं कल फ़िर हस लेंगे,
ये जिन्दगी ही तो है ऐसे ही गुज़ार देंगे...
♥️-
मुद्द'आ ये हँसी का नही
कसूर इस ख़ुशी का नही
उसके ही हैं ये क्यों सब
सच में जो किसी का नही
दौलत की तो है दुनिया
कोई भी बेवसी का नही
कैसे किसी का वो होगा
यार जो खुद ही का नही
रिश्ते सारे बख़्शे ख़ुदा ने
मगर एक दोस्ती का नही
साजिद' तूने इश्क़ किया
अब तो तू कहीं का नही-
आपके लिए हसीं,...
हमारे लिए...
एक कहर है जिंदगी...
अमीरों के लिए खुबसूरत...
हम गरीबों के लिए...
एक जहर है जिंदगी...-
जाग रहे हैं नींद सारे...
सपने सारे सो रहे...
हंँस रहे हैं गम सारे...
खुशी के मारे रो रहे...
अंबर का चांँद कभी...
दिन में निकलता है क्या...??
जो मेरे होते नहीं...
हम उन्हीं के हो रहे...
हम उन्हीं के हो रहे...-
चलो ...
क्यों ना एक हसी माजरे को
कुछ यू मुकाम दिया जाए ...
गर हैं सवाल इश्क़ ...
तो जवाब भी इश्क़ दिया जाए !!!
-
जिनकी हसीं खूबसूरत होती है,
उनके जख्म भी बहुत गहरे होते है..
काली स्याही से लिखो या लाल से,
कुछ यादें हमेशा हरी ही रहती है....🕊️-
वो छोटी छोटी बातों पर
हँसी को संजोने वाले,
अकसर खुशियों के लिए
ज़रूरतों के मोहताज होते हैं।-