शायद वो सावन भी आए
जो पहला सा रंग न लाए
बहन पराए देश बसी हो
अगर वो तुम तक पहुँच न पाए
याद का दीपक जलाना
भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे, छोटी बहन को ना भुलाना
-
Dear crush
Part -1
Tere liye apni fb id banai
New new haircuts karai
Tujhe pane Ka to bahut shok tha
Magar bas tu mujhe keh gayi bhai-
कलाई बांधकर चैन हो ,अपना हिफाज़त सोचती,
सिवा बहन के एक सूत पे इतना एतबार किसको है!-
मुझे अपने अस्तित्व में ढलना सिखाया है
हां, जैसे मुझ कच्ची मिट्टी को उसने
अपने हाथो से बनाया है।
मेरी हर कमी को उसने
बखूभी सुधारा है
यहां उसने एक शिक्षक का
भी फ़र्ज़ निभाया है।
मेरे ज़रा से दुःख में
उसने अपना प्यार लुटाया है
मुझे उसने माँ का भी प्यार दिखाया है।
मेरी ठोकरों पर ,
मुझे विश्वास दिलाया है
एक पापा की तरह
मुझे सख्त बनाया है।
मेरी सुरक्षा पर उसने
कोई जोखिम नहीं उठाया है
भाई बनकर भी उसने प्यार जताया है।
हाँ,
उसने मुझे अपना अस्तिव बनाया है,
एक कच्ची मिट्टी को उसने अपने हाथो से बनाया है।-
Is like, tree without leaves....
Is like, world of happiness, full of craziness, love and care... There is always fighting but in that is also love.... ❣️❣️😊-
जिस दिन news paper में छपेगा की आज एक भी नहीं हुआ बलात्कार !
उस दिन सफल होगा रक्षाबंधन का त्यौहार !!-
मेरी प्यारी बहना अपने भाई के लिए तोह तू ही है उसका सबसे अनमोल गहना,
तेरे एक इशारे पर ला कर रख ना दू इस दुनिया की सारी ख़ुशी कदमो मै तेरे तोह कहना,
अरे होता नहीं एक भाई के लिए उसकी बहन की खुशियों से बढ़ कर कुछ बस तु हमेशा ऐसे ही मुस्कुराती रहना।-