. . . .
-
वो जो अपनी जान..
हम पर कुर्बान करते हैं...
हम कुछ तारीखों पर..
उन्हे याद करते हैं... 🤐😔-
Happy indian army day 🇮🇳
👉Let us take inspiration🤗 from our army Men to love our country and stand for it🤝.
👉A single day not enough to celebrate for them,they are real heroes who die for nation,they fight at border to make the people safe,they leave their family to everyone can smile😊
💝Thank you for serving our country and protecting our freedoms🙂
Jai hind🇮🇳-
देश की है शान तू, चल रहा है बिन रूके !!
दृढ़ और अडिग भी तू, रास्ते पे बिन थके !!
प्रण तेरा सबसे बड़ा, मातृभूमि पे जो मर मिटा !!
मार के या मर के आना, सबपे तेरा है ऋण रहा !!
कोटि कोटि है तेरा नमन, जितना लिखूं उतना है कम,
रक्षक बना बिन जाने तू, सरहद पे तू लड़ता रहा !!
ढाल तू, पहरेदार बना, दिन रात सुबह शाम का !!
सर्द गर्म, धूप बारिश, कुछ भी तुझे ना रोक सका !!
धैर्य तेरा, साहस मेरा !! शक्ति तेरी, विश्वाश मेरा !!
बलिदान तेरा, जीवन मेरा !! सम्मान तेरा, नमन मेरा !!
अपनों से दूर रहा ताकि सब सुरक्षित रहें,
कष्ट सहे तूने बहुत ताकि रहूं आश्वस्त मैं !!-
ಹೃದಯಕ್ಕೊಂದಿಷ್ಟು ಬಣ್ಣ ಎರೆಚುತ್ತಾ
ತುಟಿಯಂಚೊಳು ನಗುವ ಹಾರೈಸುತ್ತಾ,
ಮೊಗದಲ್ಲಿ ಕಾಣಬಯಸುವೆ ಕಾಂತಿಯ
ಕೊನೆವರೆಗೂ ಪೂಜಿಸುವೆ ಅದೇ ಪ್ರೀತಿಯ!
#ಕಲ್ಪನೆಯ_ಸಾಹುಕಾರ-
# Happy Indian Army Day #
वो हैवानों से लड़ते हैं।
बिना घबराएं ..
अपनी सारी खुशियों को ठुकराए..
बस अपने देश की खातिर ये फ़ना हो जाए।
जन्न्त से भेंजे ईमाम हैं...
ये मेरे देश के जवान हैं।।
-
DEAR INDIAN SOLDIERS
God bless you and God bless India. May your fortitude strengthen the nation. A great respect and salute to all, we are very thankful to you through bottom of our heart and we always will stand with our Soldiers. No amount of words or actions can express our gratitude towards you.......-
इस दुनिया के तो नहीं लगते कुछ तो अलग बात है
कभी बर्फ की तो कभी रेत की चादर ओढ़ लेते हैं
किस मिट्टी का बनाया है ऐ ख़ुदा तूने इन्हें,
इस कदर जो ये ख़ुद को अपनी मोहब्बत की
हिफाज़त में झोंक देते हैं।
आज की दुनिया में बोलो इतना प्यार कौन करता है?
मोहब्बत को अपनी जिंदा रखने को जो रोज़ ख़ुद मरता है।
फ़ना हो कर भी एक 'शान' रखता है
यूं ही नहीं एक फ़ौजी "फ़ौजी" की पहचान रखता है।
ये दुआ होती है मेरी हर बार, कि हर एक की दुआ में
इनकी सलामती की दुआ हो
और कोई शक नहीं है इसमें कि इनकी विदाई पर रोता
भी वो ख़ुदा हो।
-
कभी वक़्त मिले तोह थोड़ा समझा देना मेरी माई को
आँखों में आँसू ना लाये क्यों की वो जनम दिया है एक सिपाही को
मौत क्या डराएगी उस फौजी , सर पर कफ़न बाँधा हुआ राही को
एक सिपाही ही तोह हे जो डरता नहीं बल्कि नमन करता हे लढाई को-