बनना चाहता हूँ परिन्दा मैं खुले गगन का, लगे मुझपे कोई बंदिश नहीं,
काट भी दो जो पंख मेरे तुम, हौसला मेरा तोड़ सकते नहीं..!
जाने कितने तूफ़ान देखे मैंने, ओलों से भी मैं डरा नहीं,
तेज़ अँधियों भी देखी है मैंने कई पर मैं कभी रुका नहीं..!
आग हो या अंगारे पथ पर, मैं मोम सा पिघला नहीं,
जलती गर्मी हो या कड़कती ठंड, मैं मजदूर सा थका नहीं...
हो जाती है बरसाते कभी आँखो से तो कभी आसमां से,
पर ये बूंदे ही है कोई सैलाब नहीं,
बादलों से भी ऊपर जाना है, घने हो तो क्या, वो कोई फौलद नहीं..!!-
Writing is just what I want , my love is something... read more
मैंने हर कमरे में तस्वीर लगा ली तेरी,
अब तो जन्नत से भी बढ़कर मेरा घर लगता है।💙-
कमाना भी जरूरी है साहब..!!
इन शायारियो से पेट तो नहीं ना भरेंगे..!!-
Dad,"you’re still the one I think of first when I have a question about something or when I just need some support and good advice. Thank you for all the sacrifices you make for our family and all the joy and love you bring into our lives."
Dad,"love u soo much as always!!!"-
Happy Mother’s Day to the greatest and sweetest mom of the world! You are the most selfless, loving and compassionate person I know. I must say that you are the glue that holds our family together! Thanks for all the things you have done for us!!
Love you mom!!❣️❣️-
Success is not the result of spontaneous combustion. You must first set yourself on fire.
-
You will never find time for anything. If you want time, you must make it.
-