🌼🌻Happy Diwali to all of you 🌻🌼
-
सजाओ द्वार दीपों से प्रभू श्री राम आए हैं
बिता चौदह बरस वन में नाथ निज धाम आए हैं
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
पड़ा था राज्य सूना सा था सूना माँ का आँचल जैसे
लोर बरसन वाले नयनन में भी आज मुस्कान छाए है
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
दरस पाने को रघुवर के ये आँखियाँ बरसों तड़पी हैं
पधारे हैं लखन संग राम सिया भी संग में लाए हैं
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
है तारा जिसने सबरी को किया संग्राम रावण से
लहराकर ध्वज विजय का वो अयोध्या धाम आए हैं-
चल हम भी दिवाली मनाएं
तुम बन के लौ मुस्काना
मैं बन जाऊंगी बाती
तुम जलकर साथ निभाना-
दिवाळी...
सर्वञ पसरला दिवाळीचा गंध ,
लावूया उटण्याचा नाजुक सुगंध..
नात्यांचा करून सौख्याने आदर,
उठा उठा सकाळी लवकर...
दिवाळी अशी आहे सर्वात खास,
तिच्या ते तेवत्या पणतीची आरास...
घरोघरी फरळांचा स्वाद ,
लाभेल नेहमी मातेची साथ...
तुमच्या होवो पुर्ण सर्व इच्छा ,
दिवाळीच्या सर्वाना हार्दिक शुभेच्छा...
=== प्रणाली चौधरी....-
यूं दीवाली की छुट्टी,बचपन में समझ न आती थी
हमारी निगाहें तो बस पटाखे और मिठाई पर ही जाती थी
वो सबके साथ की आरती को पल में skip कर देते थे
मम्मी आती समझाने तो उनसे मुंह फेर लेते थे
पर इस दिवाली ओ skip वाली आरती miss हो रही है
ये बड़ी साक्षी बचपन में खो रही है
बचपन में जाकर वो आरती फिर करना चाहती है
वो मां की बातों को गौर से सुनना चाहती है
Phone पर नहीं मां के गोद में सिर रखकर
दीवाली अब waste नहीं करना चाहती पटाखों के लिए लड़कर
वो वैसे दिवाली मनाना चाहती है जैसा कि वो पहले न मनाती थी
यूं दीवाली की छुट्टी,बचपन में समझ न आती थी
-
Ghar Apke Khusiyalli Aaye Iss Diwali.......
Saare Dukh Dard Dur Ho Jaye Iss Diwali......
Maa Kaali Ka Ashirvaad Milta Rahe Apke Parivaar Ko,
Dhan Daulat Se Bhar De Maa Laxmi Apki Jholi.......
-
तोड़ देंगे हर बंधन को,
खुशी से रहेंगे सबके संग।।
दिवाली का त्यौहार है, ये हर एक
इंसान के अंदर रहेगी उमंग।।
-
आज
चाँद तो नहीं होगा
आसमान में
मगर
हजारों दीप जगमगाएंगे।
वही अहसास होगा
तेरी रुह की
पावन ज्योत
मुझमें समाने का..!!
-
हर बार बहाना नहीं
सब आये है तुम्हें भी आना होगा
मनायेंगे मिल कर खुशियाँ
इस बार दिवाली पर आना होगा I-