कुछ नाम किस्सों की तरह होते हैं,
खुद में कहानियों को समेटे हुए आते,
और यादों का गुलदस्ता दिए चले जाते हैं।।🌷
-
कभी इंसाफ की आस में ...
कभी इलाज़ की तलाश में ..
ज़िन्दगी पूछती रही--कब ?
और जवाब में मिला
सिर्फ़ ...तारीख !-
शख्सियत में चमक थी तो सब दीवाने थे ,
हकीकत से मिले तो जाना, बस अफसाने थे ।।-
वो मोहब्बत की बातें,
ये चाँदनी रातें,
अक्सर यादें दिला जाते।
हम सोना चाहते,
मगर वो फिर ख्वाब दिखा जाते।-
"My heart belongs to the world of my stories - a universe crafted by dreams, where I find my truest self."
-
यूँ ही दे दिया इल्ज़ाम सामने वाले को,
ज़रा खुद से भी तो पूछो !
क्या तुम गुनहगार नहीं?
चलो माना, वो थोड़ा ज़्यादा है,
पर कुछ हद तक तो तुम भी जिम्मेदार सही।
मासूम तो कोई नहीं यहाँ,
राज़ सभी के हैं।
किसी ने दफ़ना दिया यादों के सायों में,
कुछ को वक़्त ने नीलाम कर दिया।
फिर क्यों मासूमियत की तलाश है?
हर चेहरे पर नक़ाब है,
थोड़ा ही सही, बेदाग़ तो कोई नहीं।
राज़ तो सभी के हैं,
बस तुमने खुद को कभी देखा ही नहीं।-
हे माधव !
तेरी भक्ति में खुद को अर्पित कर दूं,
ये जीवन तेरे चरणों में समर्पित कर दूं।
तेरी भक्ति ही मेरा ईमान बन जाए,
समर्पण ही मेरा हर अंजाम बन जाए।-
Outspoken hearts feel deeply, speak freely, and sometimes break quietly-
but they always heal stronger..✨-
The choice is simple:
live it and own it,
or
leave it and grow from it.-
जो कहा न जा सका, वही हर बात बन गई।
हमने तो पलकों पे रखा हर ख्वाब संभाल के,
वो आई, मुस्काई — और हर ख्वाब संजो गई।-