QUOTES ON #HAPPY_LIFE

#happy_life quotes

Trending | Latest
9 AUG 2020 AT 19:56

कुछ इसलिये भी वो बिखर गया होगा
वो शक्स अपने हि वादो से मुकर गया होगा

अब तो उसकी बातों मे शगफ हि नही रही
शायद वो शक्स दिलं से उतर गया होगा

उसके बज़्म मे कोई शनासा हि नही रहा अपना
कुछ इसलिये भी वो मेरे करीब से गुजर गया होगा

धडकने तेज होती है, तुझे यकायक देखने पर
लगता है दिलं भी 'तेरी मौजुदगी से डर गया होगा

हमेशा मेरे हसते चेहरे से मुखाल्तीक हुवा करती तु
मेरा उतरा चेहरा देख तेरा चेहरा उतर गया होगा

और मज़म्मत रहा मै अपने नसीब को हरवक्त
शायद अपना नसीब अपनी खराबी से मर गया होगा!

-


7 JUN 2020 AT 13:54

अजीब कशमकश है!

नींद बेश़ुमार आ रही है,
और सोना भी लाज़मी है मुझे, बाँहों में।

पर उनकी नहीं,
मौत की।।

-


22 SEP 2021 AT 18:52

वो खुशी के पल दोबारा वापिस लाते हैं|

-


17 DEC 2021 AT 21:43

Yes, I am alone...
Beacuse.... I can not live
Under anyone's restrictions...!

-


21 NOV 2020 AT 17:08

कि घर टूट जाने का गम तो सबको होता है,
लेकिन कोई बताता ही नहीं,
अंदर ही अंदर रोते है बहुत,
लेकिन बाहर से दिखाते ही नहीं,
ये दुनिया जालिम है कभी जताएगी ही नहीं,
अपनों के दर्द को सामने लाएगी नहीं,

सबके टूट रहे है घर लेकिन तुम ना तोड़ना “जोसन”,
सब सोचते है के अलग रहकर खुश रह जाएंगे,
लेकिन खुशी तो उस घर में ही थी जिसे तोड़ रहे है,
एक साथ ना रहकर हम अपनों से मुंह क्यों मोड़ रहे हैं।

-


16 JUL 2020 AT 20:55

Very little is needed to make a happy life
it is all within yourself,
in your way of thinking...

-


16 JUL 2021 AT 14:21

जीना है तो खुलकर जियो, यूं उदास रहकर जीने में क्या मजा है !

-


11 JAN 2018 AT 6:25

We try to compress all our memories in a photoframe.

-


4 AUG 2018 AT 13:25

Try to create your own visual nature as you don't have any need to explain urself in front of others.

-


29 SEP 2020 AT 15:15

In life the hardest and most important thing is to keep yourself happy & sacrifice for other's life.
🌸🌸

-