जैसे तू
बहुत दूर खो गया हो,
हमें जगा कर खुद सो गया हो।।-
वो पुराने तुम याद आते हो,
वो पुराना तुम्हारा अक्स याद आता है।
न पुराने तुम ठहरे,
न पुरानी तुम्हारी याद।
सुला कर मौत की गोद में,
कर ले क़ुबूल मेरी फ़रियाद।।
-
एक वक्त था जब लिखते लिखते सो गया,
चेहरे पे मुस्कान लिए दिल ही दिल में रो गया।
तरसते मौत को पाने के लिए,
मौत की आग़ोश़ में खो गया।
😔😔😔
देखते ही देखते मैं हमेशा के लिए सो गया।।-
शायरों को सिखाया ग़ालिब होना,
तुम आसान समझते हो क्या तालिब होना।
ढलती ज़िंदगी में मुस्कुरा कर चलना,
रोते सजदों में और गीले तकियों पे सोना।।-
तुझसे दूर हो कर खो जाने को दिल करता है।
हाँ,
हमेशा के लिए सो जाने को दिल करता है।।-
किसी लड़की से इश्क़,
और मुझमें
महज़ एक दुआ़ का फा़सला है।
إِنَّا لِلَّٰهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُون۔-
ख़ुद रूठ कर,
ख़ुद ही मान जाता हूं,
एक और बार, क़रीब से
ख़ुद को जान जाता हूं।।— % &-