QUOTES ON #HAAN_NI_TO

#haan_ni_to quotes

Trending | Latest

किसीने हमसे कहा .,
के मोहतर्मा , चंद शब्दो आप....,
हाल - ए - जिंदगी बया करती हैं....,
क्या कलाम करें उनसे....??
के जिंदगी ही हमारी चंद शब्दो की हैं....,

-


14 SEP 2020 AT 7:47

बदचलन तो कोई औरत नहीं होती है साहब ,
मजबूरियाँ हमारी हमें सम्मान से, जीने कहां देती है...✍💔

-


29 SEP 2020 AT 19:48

गम सारे घुंट घुंट पी जाए
एक कड़क चाय आज हों जाएं

-


3 SEP 2020 AT 14:09

मुझसे कोई गुनाह करवाएगा,
उफ्फफ,
तेरा ये निचला होंठ मरवाएगा..!!

-


17 SEP 2020 AT 7:17

टपरी की वो चाय , धुँए का वों गुब्बार ।
याद आ रहा है मुझे ,
अब मेरे दोस्तों का वो प्यार ।।

-


21 AUG 2020 AT 13:34

अब न कोई हमें
मोहब्बत का यकीन दिलाये,
हमें रूह में भी बसा कर
निकाला है किसी ने।

-


21 SEP 2020 AT 10:10

जो लोग दूसरों की आँखों में आँसू लाते हैं,
वो क्यूँ भूल जाते हैं
कि उनके पास भी दो आँखे हैं..

-


20 SEP 2020 AT 13:08

उसके बच्चे मेरे साथ बहोत शौक से खेलेंगे,
उनकी माँ का पसंदीदा खिलौना जो रहा हूँ..!!

-


19 SEP 2020 AT 11:26

वो जो चाय पीने पे डांटती थी ,
उसे कहना बात अब सिगरेट तक पहुंच गई है।।

-


30 SEP 2020 AT 17:51

❛होश का पानी छिड़को मदहोशी की आँखों पर,
अपनों से कभी ना उलझो गैरों की बातों पर।❜

-