उस्ताद और शागिर्द की
ऐसी कहानी है,
सावन बिना जैसे महरूम जवानी है
उस्ताद तुझ बंजर ज़मीन पर
बहता वो पानी है,
मालूम जिसे, कैसे तेरी दरारें हटानी हैं
गुरु कहो या उस्ताद
जिन्होंने तेरी हस्ती बनानी है,
उनके ही नाम से तेरे नाम में रवानी है
उस्ताद और शागिर्द की
ऐसी कहानी है,
सावन बिना जैसे महरूम जवानी है-
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः । गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
-
Teachers are parents in the school... And I have been blessed to have the best of them...
A heartfelt thank you to all of them... 😍😊😍❤❤-
ज़िंदगी और अपनों को भी Happy Guru Purnima..... क्योंकि इन्होंने भी मुझे बहुत कुछ सिखाया है ।
-
ऐ-जिंदगी तुझे भी 'गुरू पूर्णिमा' की हार्दिक शुभकामनाएँ।
तुने आज तक बहुत कुछ सिखाया है।
🙏🙏🙏🙏🙏-
कर्ता करे न कर सकय गुरु करे सो होय, तीन लोक नौ खण्ड में गुरु से बड़ा न कोय...!!
जीवन मे मार्गदर्शन देने वाले प्रत्येक व्यक्ति और मुझे अपना आशीर्वाद देने वाले सभी गुरुजनो को प्रणाम 🙏🙏🙏
#HAPPY_GURU_PURNIMA...-
ॐ अज्ञान तिमिरान्धस्य ज्ञानान्जन शलाकया
चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्री गुरवे नम:!
-
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे जीवन मे जिन्होंने तनिक भी ज्ञान अर्पण किया उन सभी गुरूओं को प्रणाम करता हूँ
-