Ashok Baberwal   (AK Baberwal)
94 Followers · 210 Following

I love my life.
Joined 25 April 2019


I love my life.
Joined 25 April 2019
28 MAY 2021 AT 19:24

No one is always busy.
It just depends on what number you are on their priority list.

-


12 MAY 2021 AT 13:51

एक बस तू ही नहीं मुझसे ख़फ़ा हो बैठा
मैंने जो संग तराशा था ख़ुदा हो बैठा..
#जिन्दगी

-


24 JUL 2020 AT 10:29

#ज़िन्दगी
बाते तो हज़ार बनाई जा सकती है |
समझ तो कुछ शब्द ही आते है |

-


24 JUL 2020 AT 10:22

#जिन्दगी
याद रहेगा मुझे जब मैं पीडा में था,
आप नमक के फायदे गिना रहे थे |

-


28 JUN 2020 AT 7:24

(My friend)

-


16 JUL 2019 AT 8:24

You don’t choose a Guru, A Guru chooses you.
Happy Guru Purnima

-


27 MAY 2019 AT 21:21

#ज़िन्दगी
मैं खुद‌ हैरान हूँ कि,
तुझसे इतनी मोहब्बत क्यूँ है मुझे ?
जब भी प्यार शब्द आता है,
चेहरा तेरा ही याद आता है ।

-


22 MAY 2019 AT 14:22

#ज़िन्दगी
हर कोई मुझे
ज़िंदगी
जीने का तरीका बताता है ।
उन्हें कैसे समझाऊ कि
कुछ ख़्वाब अधूरे है मेरे,
वरना जीना मुझे भी आता है |

-


18 MAY 2019 AT 7:53

#ज़िन्दगी
सुन जिंदगी,
हम नाच भी लेंगे तेरे इशारों पर...
बस तुम गाना, हमारी पसन्द का चला देना |

-


9 MAY 2019 AT 16:17

#ज़िन्दगी
भले ही मेरे अंदर लाख बुराई हो,
लेकिन मैंने कभी अपने फायदे के लिए
किसी को भी धोका नहीं दिया है ।

-


Fetching Ashok Baberwal Quotes