फेल त फेल कम से कम नाम त भेल ।
फ़लनामा के बेटा मैट्रिक तक गेल ।।-
29th March🎂 🎂🕯🎂🎂
कोशिश करते रहिए, जनाब सफ़ल हुए, तो घरवाले खुश और असफल हुए तो पड़ोसी खुश.!!
-
आजाद भारत की "द कश्मीर फाइल्स" पहली फिल्म है। जिसका प्रचार फिल्म बनाने वाले नहीं बल्कि आम जनता खुद कर रहा हैं।
-
संगीत है, श्री कृष्ण - सुर है, श्री राधे
शहद है, श्री कृष्ण - मीठास है, श्री राधे।
पूर्ण है, श्री कृष्ण - परिपूर्ण है, श्री राधे
आदि है, श्री कृष्ण - अन्नत है, श्री राधे।।
🙏🙏👏🙏🙏-
BSEB मैट्रिक परीक्षा 2022 में सम्मिलित हो रहें समस्त छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
🌺🌺💐🌺🌺
#Chauhan_Enterprises-
एक ही समानता है, पतंग और ज़िन्दगी में
ऊँचाई में हो तब तक ही वाह-वाह होती हैं।
🌺🌺💐🌺🌺
मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएं।-
सूर्य संवेदना पुष्पे:, दीप्ति कारुण्यगंधने |
लब्ध्वा शुभम् नववर्षेअस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम् ||
आपको नूतन वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनायें !
🌺🌺💐🌺🌺-
समाप्त होते वर्ष में
मेरे मन कर्म और वाणी से
यदि किसी को भी ठेस पहुंची हो, तो
मैं हृदय से क्षमा प्रार्थी हूं।।।
🙏🙏🙏🙏🙏-