Deepshikha V S   (© The Perpetual Inkpot)
809 Followers · 97 Following

Advocate• Motivational Writer
Joined 20 February 2017


Advocate• Motivational Writer
Joined 20 February 2017
30 APR AT 19:17

Starting today, how many days of your life are left?
Why worry about other things when you are not worrying about the above?

-


28 APR AT 19:54

Life is like an exam paper.
If you remain stuck at solving one question,
You will not be able to complete the paper.
When someone doesn't understand you
despite repeated attempts,
Leave and move on.

-


25 APR AT 11:32

" HINDU Hoon "




-


22 APR AT 18:46

उनके हिस्से आई तकलीफें मेरी थी ।
मेरे हिस्से आई तकलीफें मेरी थी ।
अमीर मैं बड़ा हुआ ।

-


17 APR AT 13:09

विडंबना

मुझे मालूम है कि सामने जो बुज़ुर्ग व्यक्ति बोल रहे हैं
वो हर बात सही नहीं है पर क्योंकि वो बुज़ुर्ग हैं इसलिए मैं उन्हें टोकना नहीं चाहता ।

-


17 APR AT 10:13

हम हैरान - परेशान थे कि
तुमने देख कर भी आंखे फेर ली ।
हमें तुम्हारी पीठ दिखी और ज़माने ने फिर एक रिश्तेदार देखा ।

-


13 APR AT 9:56

किसी नाम पर शोर हुआ ।
किसी नाम का दौर हुआ ।
क़िस्मत के दरवाज़े पर दस्तक सबने दी थी ।

-


15 MAR AT 11:08

खाली जेब में मुस्कुरा लेते है ।
हुनर बस यह कि
बाबा का प्यार कमा लेते हैं ।

-


8 FEB AT 15:57

हश्र मेरी ख़ामोशी का, और
खुशी का, बुरा किया उन्होंने।
ख़ामोशी हंसती है मुझ पर और हंसी मेरी खामोश है ।

-


1 FEB AT 22:45

हे शिव!
कहां हो तुम
गर हर जगह
हो तुम ?
क्या तुम हो नहीं
या
सिर्फ मेरे नहीं
हो तुम ?

तुम जो आ गए
सामने
तो कैसे समझूं
कौन हो तुम?
यहां मिले नहीं
तो उस पार
मिलोगे क्या तुम?

-


Fetching Deepshikha V S Quotes