Koi ऊंगली magega ,
Main हाथ dungi .
मदद magega ,
Main साथ dungi .
Or janab ;
Agar kisi ne mere
CHARACTER pe
Ungli uthai na ,
Toh sidha ज़मीन
Mein गाड़ dungi .🤙
-
तुम Image conscious लडकी हो,
मै चंचल सा बालक प्रिये,
तुम अपने पापा की परी
मै मम्मी का नालायक प्रिये-
कहते हैं लोग की एक आंसू हजारों दर्दों के बाद निकलता है
उनको क्या पता की यहा रोज एक दर्द के पीछे हजारों आंसू निकलते हैं-
वो जाति हिन्दू हिन्द धर्म है वीर गुर्जर
कभी किसी आगे ना झुके वीर गुर्जर
भले जंगल और संघर्ष में कटे जीवन
कभी अस्मिता न गवावे यों वीर गुजर-
एक मां कह रही!
वीर शहीद पुत्र को!
क्यों पड़ा अर्थी पे कायर
शहीद करके आना था दुश्मन को।
क्यों खाली पीली भीड़ लाया कायर
भरी पड़ी तेरी AK 47 ...
क्यों ना खाली करके आया कायर
दुश्मन को क्यों न मार पाया कायर
उठ बता कैसे वापस आया
दुश्मन को क्यों मार न पाया-
कभी राष्ट्रधर्म में सम्राट तो कभी नीतिधर्म में सरदार
सदा गुर्जरों ने भारत को एक सूत्र में बांधकर रखा है
-
_@🅰️anand Choudhary
_@Haridwar 🇮🇳 Indi🅰️.
वफा का वादा तुम दे दो
प्यार का वादा मैं दे दूं...
इस दुनिया दोरंगी आगे ना झुकना पड़े
ऐसा कुछ साथ रहवण का वादा मैं दे दूं
इस प्यार के इज़हार को एक बार तुम कर दो
जन्मो जन्म मरने तक एक एक पल तेरे नाम मैं कर दूं
इस जहां में आनंद को आनंद में ख़ुश भी मैं ही कर दूं
बस वफा का वादा तुम कर दो...
-
Lose not in the sense of fear ,
But,
with a guards to do it more perfectly ...-