The whole country is troubled by the "Corona Virus" and it is not known how many people are suffering from this, you have to take care of yourself, wash your hands clean daily and cover your face while going out and do not shake hands with anyone...!
पुरे देश कोरोना वायरस से परेशान है और न जाने कितने लोग इस पीड़ित है आपको अपना ख्याल खुद रखना है रोज़ाना अपने हाथ को साफ़ धोये और बाहर निकलते वक़्त अपने चेहरे को ढांक कर रखे और किसी से हाथ न मिलाये...-
सोच कयी उठ रहीं हैं ,सोच कर हैरान हूँ मैं।
देश में ही देश के लिए गद्दारी देख परेशान हूँ मैं।
अपने परिवार के ही सदस्य जहाँ रच रहें हो षडयंत्रों के घेरे....
हाँ ऐसा ही एक #अधूरा_हिन्दुस्तान # हूँ मैं।।
✍️राधा_राठौर♂-
शब्द खामोश है,
कलम रुकी है,
जैसे दुनिया क़ुदरत के आगे झुकी सी है,
लग रहा हे ये कुछ तूफ़ान से पहले वाला सन्नाटा सा है,
सब कुछ होकर भी हर एक व्यक्ति खामोश है,
ये कुदरत ने फिर से आज सबको चुप्पी वाला सबक जो सिखाया है,
सब पास मे होकर भी सबसे दूरी मजबूरन बनानी जो समझाई है,
आज फिर खामोश कुदरत ने हर एक इंसान को बहुत बड़ी बात सिखायी है.
आज फिर खामोश क़ुदरत ने...-
सुनो मेरी जान माना के
तुम्हारी Hotness कहर करती है
लेकिन Corona की बिमारी तो
मिलना भी ज़हर करती है
चलो प्यार-व्यार अपनी जगह ठीक है
पर इलाज नहीं उस हाल का
जो Covid-19 की लहर करती है
अब ज़रा सुनो ध्यान से
कुछ दिन हम फोन पर ही बात करेंगे
थोड़ा वक्त मेरे बग़ैर भी गुज़ार कर देखो
इश्क कुछ दिन बाद करेंगे
'नहीं ऐसा नहीं हो सकता'
वाली बेवकुफी मत करना
मत सोचना कि इसका सामना हम साथ करेंगे
क्योंकि अग़र ऐसे ही मिलते रहे Infect हवाओं में
तो शायद कुछ ही दिनों में हम साथ मरेंगे।-
Don't go outside and Get more Healthy Lifelines
-
इन दिनों जरूरी है थोड़ी दूरी
दिलों में नेकी बनी रहे ये भी है जरूरी ।-
Stay Home,save your family
इश्क बहुत हुआ तेरा तड़पाना अब मैं तुझसे नही डरूंगा तेरे अलावा एक नया रोग आया है बाजार में जो सीधा मौत देता है अब तो मैं उससे मोहब्बत करूंगा
♥-
Corona बीमारी है पर एक अलग सोच लाया है
देखो इसकी वजह से लोगों को जात-पात भूल कर इंसानियत का होश आया है
stay home stay safe ♥-
थोड़ी सी दूरियाँ भी क़ुर्बत में चाहिए।
दोनों तरह के रंग मुहब्बत में चाहिए।-