QUOTES ON #GLIYA

#gliya quotes

Trending | Latest
16 JUL 2019 AT 13:08

ख्वाहिशों के महलों में...
रहने से अच्छा है...
जरूरतों की गलियों में...
एक छोटा सा घर बनाना...

-


17 JUL 2019 AT 12:52

गलियों मे एक गली तेरी भी मशहूर हो गयी ,

हमसे करके मोहोब्बत तू भी बदनाम हो गयी..!





Kaalra...g

-


21 JAN 2020 AT 19:43

उसके घर को जाने की सड़कें हज़ार थीं
लेकिन दिन में दस बार
वो मेरी ही गली से निकलता था ।।

-


5 MAR 2020 AT 18:00

अब भी याद आता है वो लम्हा जान
अब तो तुम चले गए हो मेरी जिंदगी से
फिर भी पता नहीं क्यों जिक्र होता है
अपना इन कॉलेज की गलियों में

-


20 MAR 2020 AT 17:09

ना जाने दुनिया कहा से कहा पहुंच गई,
ओर एक हम है,
उनकी यादो के साथ उनकी ही गलियों मे खड़े है..

-


21 SEP 2020 AT 6:51

ये काशी है जनाब
गलियों का शहर है
थोड़ी सकरी जरूर है
पर बाहें फैलाए
एक दूसरे से मिलती
ये गलियां अपना दिल
बड़ा रखती है......

-


20 JUL 2020 AT 15:55

वो मिट्टी के बर्तन
लकड़ी की डलिया ।
सुड्ड आरती सरिता
और गाँव की गलियां।।6

#याद आता है मुझे वो बचपन

-


18 DEC 2019 AT 11:15

hum aaj bhi un gliyon se gujra krte hai...
ki shayd unka didar ho jaye..!!

-


3 FEB 2019 AT 19:00

बचपन की गलियो मे फिर से बेफिक्र होकर घूमने का मन करता है !

-


6 OCT 2022 AT 6:11

"आते रहगें तेरे गाँव और गलियों में...
पर अब वो मुलाक़ात आख़िरी होगीं,,,
बात नहीं होगी अब शाय़द...
जो हो चुकी वो बात आख़िरी होगीं,,,
और मेरे किस्सें कहानी तो हमे़शा याद रहेंगे,,
पर जिस किस्सें में तुम आ गई...
वो किस्सा आख़िरी होगा..!!"

-