बीता हुआ कल बेशक बदला नही जा सकता,,
लेकिन आने वाला कल एक और मौका है
जो हमेशा आपके हाथ में होता है..!
Good Morning✨-
💜❤💖😇😘💖❤💜
✰Sŧᵾđɇnŧ øf bïøløgy🖊🖋
20*Years Old
🎂🎂03/March�... read more
27|May
Tuesday
The Pain of Missing Someone..!!
It's strange how someone becomes
a part of your everyday life,
your every thought, your every plan.
And then, one day, they're not there anymore.
You're left holding memories, replaying moments,
and wondering why it all slipped away.
"कभी-कभी यादें भी एक सवाल बन जाती हैं!"
You tell yourself to move on, to let go,
but their absence lingers like a shadow.
Their voice echoes in the silence, and
their smile lives in the corners of your heart.
"कुछ लोग भले ही दूर चले जाएं, पर उनका एहसास कभी नहीं जाता!"
It's okay to miss them.
It's okay to feel the ache of their absence.
Because love never truly leaves-it stays,
hidden in the smallest corners, reminding you of
what was and what could have been.
Cherish the memories, even if they come with tears.
They are proof that your heart loved deeply...!!🥺❤️🫂-
26|May,2025
Monday
"अनकहे लम्हों की कहानी..
कुछ लम्हे अल्फाज़ों में कैद नहीं हो पाते,
वो सिर्फ़ एहसास बनकर दिल में बस जाते हैं!
There are moments we never speak of,
yet they live within us, silently shaping our souls.
कभी वो आंखों की नमी में छुप जाते हैं,
तो कभी मुस्कान की ओट में खो जाते हैं!
These untold stories are whispers of the heart,
memories etched in silence.
जो कहा नहीं गया, वही सबसे गहरा था
जो महसूस हुआ, वो शायद ज़िंदगी का सबसे हसीन हिस्सा था।
Let these unspoken moments remind us of
the beauty of silence and the depth of
emotions that words can never capture...!!🫠
-
माना की जिंदगी में दिक्कतें कम नहीं...
पर कम से कम जीने को जिंदगी है,,
क्या यही काफी नहीं..
-
गुज़रते लम्हों में सदियाँ तलाश करती हूँ,
प्यास इतनी है कि नदियाँ तलाश करती हूँ,
जहाँ लोग गिनाते है खूबियाँ अपनी,
मैं अपने आप में खामियाँ तलाश करती हूँ..!-
थोड़ा बचपना भी ज़रूरी है ज़िंदगी में,
सुना हैं ज़्यादा समझदार लोग खुल के हँसते नहीं है!-
✧═══════•❁❀❁•═══════✧
मैं ख़ुद को किसी से compare नहीं करती,,
I know जैसी हूँ लाज़वाब हूँ..!🫰
✧═══════•❁❀❁•═══════✧-
अपनी तकलीफों को छुपाकर मेरी तकलीफ में शामिल हो जाती है..!
हां यार एक लड़की है जो मुझे अपनी हर बात बताती हैं..🥰-