तुम दिल-जिगर का साज हो ,
मेरी तुम आवाज हो !
खुदा की होती जो इबादत ,
तुम 5 वक्त की नमाज हो !-
15 NOV 2022 AT 0:56
27 FEB 2020 AT 10:04
"गैरो-सा सलूक है मेरे साथ एक वक़्त से तेरा...!
"जा दिल से निकाल दिया अब ये नाम तेरा...!!-
1 AUG 2021 AT 13:13
टूटे दिल के जख्म सूखने में ,
थोड़ा वक्त लगता हैं ।
ओर इश्क़ का जिक्र ,
ना करो सहाब , हमारे सामने ।
अब तो इस नाम से भी ,
हमें डर लगता हैं ।-
17 JUL 2021 AT 1:36
बहाने ढूंढते रहते हो ,
हमसे दूर जाने के ।
साफ-साफ कह देते ,
जी भर गया हमसे ।।-
29 MAR 2021 AT 15:36
अभी रंगा हूँ आधा-अधूरा ,
अभी रंगना बाकी है ।
सब रंग लगा चुके मुझे ,
पर तेरा रंगना बाकी है ।
😉💗😉💗😉-
15 MAR 2021 AT 10:35
उसे खुदा कहते हैं ।
सवारा जिसने सब कुछ तेरे लिए
उसे माँ कहते हैं ।-
4 MAR 2021 AT 19:51
अब हर किसी की सुनता हूँ ,
अब हर किसी को मानता हूँ ।
बहुत खो दिया अपने ग़ुरूर में ,
अब ज़मीन से जुड़ा हुआ हूँ ।-
13 FEB 2021 AT 8:47
हाल कैसा है इंसान का ,
ये नज़रे बता देती है ।
आज कल तुम्हारा हाल ,
कोई और पूछ रहा है ।-