मैं तेरी मस्त निगाही का भ्रम रख लुगां
होश आया भी तो कह दूंगा
हमें होश नहीं ।।-
कोई हमनफ़श नहीं है कोई राजदां नहीं है
इक फकत दिल था अपना सो वो मेहरबान नहीं है।-
अपने तेवर तो संभालो कोई ये न कहें
कि दिल बदलते हैं तो चेहरे भी बदल जाते हैं।-
Faasle aise bhi honge
Ye kabhi socha na tha,
Saamne baitha tha mere
Aur wo mera na tha!💔-
"हमको किसके गम ने मारा,
ये कहानी फिर सही,
किसके लिए दिल है तोड़ा,
ये कहानी फिर सही,
किसके लिए हुए हैँ शायर,
ये कहानी फिर सही,
छीनके वो चेन मेरा,
तोड़ा दिल के भरोसे को,
मुस्कुराये किसी अजनबी पे,
अब ये कहानी फिर सही,
ये कहानी फिर सही........"-
वो एक दर्द जो मेरा भी है तुम्हारा भी
वो ही सज़ा है मगर है वो ही सहारा भी...
-गुलाम अली साहाब-
हर दिल में नए दर्द से है याद किसी की
मिलती नहीं फ़रियाद से फ़रियाद किसी की
-ग़ुलाम अली-
भूलना ही था तो ये इक़रार किया ही क्यूँ था
बेवफ़ा तुने मुझे प्यार किया ही क्यूँ था-