Mujhse u dara na Kar pagal
Bin wajah hassa na Kar
Apne Gamo ko u chupaya na kar-
रत्ती भर को फिर शाम झरी,
बादलों की रागिनी भी खूब खिली,
ढल गया एक दिन और भी धीरे धीरे,
अंधेरों ने साजिश भी क्या ख़ूब रची।
मिल गयी सूरज को भी इतवारी,
चांद ने जो रात को इक चिठ्ठी लिखी,
खिल गई शाम, सुबह की शबनम सी,
घुल गई चांदनी कहीं शरबत सी,
मिल गयी उजालों को भी फुर्सत सी,
रात ने फिर एक कविता जो लिखी॥-
ऐसे खाली पलकें बंद करने से नींद नहीं आती,
सोते वही लोग हैं जिहने किसी की याद नहीं आती !!
Good Night !!-
अब तो जागने की आदत हो गई
तुम्हारा इंतजार करने की आदत हो गई
अब रात में तेरे मैसेज पढ़ने की आदत हो गई
जानता हूं तू अब नहीं आएगी लेकिन तेरे इंतजार करने की मुझे अब आदत हो गई
मानता हूं गलती मेरी है यह भी जानता हूं कि तू ने मुझे ब्लॉक कर दिया है
पर जानता हूं मुझे तुझसे प्यार करने की आदत हो गई है
अब तो जागने की आदत हो गई-
Soon se pehle ka 🌙 moon ho tum
Rango m doodta khoon ho tum
Raat ki chaandni kaafi h sabnum k liye
Jugnu ki mohobbat ka honeymoon ho tum-
तुम्हे देखने के लिए आँखें बंद करना पड़ता है,
हकिकत में तो हम साथ नहीं
पर सपने में तुम्हें मनाना पड़ता है।।-
Always find time for things that make you feel happy to be alive.
-
Jab tkk tumse rat ko bat na ho 😒😒
Tbb Tumhe gud nitt bolne ka v Dil nai krta😔😔-