सारे लोग जहाँ आँखों को देखते हैं
एक वही है जो मेरी आँखों में देखता है।-
Sooo greatful to be sharing my world with you... ☺
LoGin to ... read more
कुछ लोगों के खुशी की वजह
उन छोटी छोटी चीजों में होता है,
जिसे तुम वक्त की बर्बादी और
बेवकूफों की हरकत समझते हो।।-
अभी भी नाराज हो क्या हमसे?
तो नाराजगी वैसे ही रखना,
चाहे मेरी आखरी साँस ही
क्यों न छुट जाए।।-
कुछ चीजें सिर्फ तोहफा नहीं होता..
बहुत कुछ यादें जुड़ी होती है उनसे।।-
पहले थोड़ी तकलीफ हुई
पर बाद में एहसास हुआ,
जो होता है भले के लिए होता है।।-
हर कोई कहता है
जो होता है
अच्छे के लिए होता है..
पर एक बात
समझ नहीं आई..
तुम्हारे चले जाने से
क्या अच्छा हुआ है मेरे साथ।।-
उन्हें मैं छोड़ना नहीं चाहती थी
पर रिश्ते में पकड़ दोनो तरफ से
मजबूत होना जरूरी होता है..इसीलिए
उन्हें रोकने की कोशीश ही नहीं की।।-
मेरे दोस्ती को वह प्यार समझ बैठा
नतीजा यह हुआ की...
न वह मेरा दोस्त रह पाया
न मैं उसका प्यार बन पायी।।-
मुझे रुला कर जाने वाले,
यह मत सोचना की
मैं टूट गयी हूँ...
बस याद रखना_ तुम्हे
बिखराने की ताकत
अब भी मुझ में हैं ।।-