Hindi,Hindutva Mera Parichay
Hai Garv Mujhe Mai Hindu Hu
🇮🇳♥️-
जिय हो हिन्दुस्तान के लाला,
सोना दिला गए आप फेंककर भाला,
सच्ची लगन दिल में वतन की मिसाल हो आप,
लहराते तिरंगे के वाहक बेमिसाल हो आप...
हर हिन्दुस्तानी का सलाम....
जय हिंद 🇮🇳 🇮🇳🇮🇳-
गंगा की वो भूमि है पावन
मिथिला में गिरा था रावण
नालंदा ज्ञान की भूमि अतुल्य
जन्मा यहीं वो अद्वितीय कौटिल्य
बुद्ध महावीर की है कर्मभूमि ये
अशोक जैसे वीरों की जन्मभूमि ये
मगध अंग मिथिला की ये विरासत
मौर्य, गुप्त की सम्भाली हुई सियासत
ऐतिहासिक धार्मिक ये विराट साम्राज्य
यहीं वैशाली भारत का पहला गणराज्य
यहीं के राजेन्द्र बाबू पहले राष्ट्रपति
भगवान बुद्ध की यहीं पर तपोभूमि
हाथ काटकर अपना लड़े वीर कुंवर
तभी गुंजा भारत में आजादी का स्वर
हर जाति हर धर्म रहता है जहां प्यार से
हाँ, मैं भी गर्व से कहता हूँ मैं हूँ बिहार से-
मृत्यु से न डरने वाले
दुश्मनों के काल हो तुम
मां भारती के प्राण हो
भारतीयों के भगवान हो तुम
आदि हो अनादि जीवन
जितेन्द्रियता के प्रतीक हो
भीनी रौशनी आकाश की
हारकर भी समेटने वाले
सम अर्जुन धनुर्धर हो तुम।
गरिमामय जीवन तुम्हारा
रोम- रोम राष्ट्रीयता बसी
शूलों को भी पुष्प समझते
विषधर बन बिष पीने वाले
ऐसे देश के योद्धा हो तुम।
- अवनि ✍️✨
-
Another phase of life
Ehanance our maturity !!!
देखे तो बहुत सारे ख्वाब थे।
मगर अब सिर्फ
सुकून वाली जिंदगी जीने की तमन्ना है।!!-
गर्व किस बात का
तुम आए इस संसार में
मां कि कोख से
तुम को भरपूर प्यार मिला
पिता के प्यार से
फिर गर्व किस बात का
तुम को ज्ञान मिला
गुरु के दया से
अपना पन मिला
यारो कि यारी से
फिर गर्व किस बात का
तुम को आजादी मिली
क्रांतिकारियों के बलिदान से
तुझको सब कुछ मिला
एक दूसरे से
फिर गर्व किस बात का
Tanya Sharma
-
🚩गर्व_फक्त_एकाच_गोष्टीचा_आहे_की,*
*शिवरायांचा_शिव:भक्त_म्हणुन
जगायचा* *सन्मान_मिळतोय.*
*कारण_यापेक्षा_श्रेष्ठ*
*स्थान_जगात_कोणतच_नाही🚩🚩*
*🚩जय जिजाऊ🚩*
*🚩जय शिवराय🚩*
🚩🚩शिव जयंती चा हार्दिक शुभेच्छा 🚩🚩-
Mere jism ka tu rooh hai
Har dard ka sukun hai
Kitni siddhat se tu mili mujhe
Tu hi mera garv or guroor hai
-