Gaurav   (गर्व 🖤)
458 Followers · 466 Following

Dehradun- uttarakhand ❤
12 feb
Original content
Joined 20 May 2020


Dehradun- uttarakhand ❤
12 feb
Original content
Joined 20 May 2020
5 JUN AT 0:44

इसलिए छुपा रखा है
तेरे दिये उन "ज़ख़्मो" को हमने
ये महफिल मे नज़र आए तो तू
"बेवफा" कहलायेगा |

-


14 MAR 2023 AT 23:12

दिल गुमराह ना कर मुझको
ज़िंदगी में अभी हम बस अकेले पड़े है,
ना दिला यूँ झूठे दिलासे ,जानता हूँ
चेहरे मे मुखौटा लगाए कई संग खड़े हैं

-


13 MAR 2023 AT 16:15

मतलबी दुनिया मे हम जब भी प्यार तराशने गए,
सिर्फ नफ़रत पाके हम खुदसे हार बड़े गए

-


9 MAR 2023 AT 20:12

इन लम्हो का असर देर तक रहेगा,
दिल टूटा है कोई मज़ाक नही

-


8 MAR 2023 AT 17:22

ना हो तुम ज़िंदगी मे मेरी
ये अब मान चुके है
मेरी इन कहानियों मे तुम बस मेरी रहोगी ये
तुमको मनाना बाकी है

-


7 MAR 2023 AT 22:14

एक सीख ज़रूर दे गए वो जाते जाते हमे
उम्र भर के लिए
ज़िंदगी से हार जाना पर किसी से
एकतरफा मोहब्बत ना करना

-


6 MAR 2023 AT 10:31

ये कहानी नही कोई
मेरे जीवन की सच्चाई है,
जिसे भी चाहा दिल से ना जाने क्यों
उसके प्यार मे ही बेवफाई है

-


5 MAR 2023 AT 15:22

ना हम भी कुछ कह सके
बस यूँ ही खामोशी में हम टूटे
और आँखो की बरसात ना थमी

-


4 MAR 2023 AT 10:40

ऐ खुदा तू ये बता
ये एकतरफा प्यार कोई गुनाह क्यों है?
और ये कोई गुनाह है तो यूँ जिंदा रहना ही
मेरी सज़ा क्यों है

-


3 MAR 2023 AT 21:29

शिकवा आपसे नही कोई
ना ही कोई गिला है
यू ही एकतरफा प्यार होने से
प्यार मिल नही जाता 😒

-


Fetching Gaurav Quotes