-
नज़र आऊं जब में तुम्हें तो ,,,जरा मुस्कुरा दिया करो
बनाओ जब भी गाजर का हलवा,हमें बुला लिया करो-
जाने वाली है शरद ऋतु,,
आगमन हो रहा ग्रीष्म का।।
लो तैयार है "Yq Family",,
गरमागरम गाजर का हलवा..!!
-
Gájar ka halwá 😋
mãã ke hathö ka mil jaye to kya hí bàat❤️-
कहा खो जाऊ मैं?
जहां तुम्हारी यादें मुझे तंग न करे,
धीरे धीरे,तुम मेरे जेहैन कुछ ऐसे समा चुके हो
जैसे रूह मेरी तुम्हारे हवाले हो चुकी हो,
दिक्कत तो मुझे तब होने लगती है
जब याद तुम्हारी हद से पार आने लगती हो,
और कम्बक्त हम तुम्हारा वक्त जाया न हो जाए
एक फोन कॉल लगाने से भी डरते हो,
क्या करू मैं?कभी कभी दिल और दिमाग दोनो एक होने लगते हैं, आंखे बंद करने पे नींद भी हार मानने लगती है,
और खोलू तो उसमे मायूसी छाती हुई दिखती हैं !
-
सारा का सारा हलवा तो चिराग चट कर गए
हम सब तो बस मुंँह में पानी लिए ही रह गए-