जन्मदिन भी क्या खास दिन होता है,
सभी बड़ों का आशीर्वाद मिलता है।
जिसके पास परिवार और रिश्तों का साथ हो,
वो कितना नसीबदार होता है।।
-
जिन गलियों से मैं गुजरा करता था,
आज वहाँ अमावस की रात है।
वरना जब हम वहाँ जाते थे,
तब एक चाँद जरूर खिल जाता था।।
-
कब से इन्तजार कर रहा हूँ आपका,
मगर आप हैं कि आती हीं नहीं हैं।
कोशिश तो करता हूँ कि आपको भुला दूँ,
मगर आपकी याद पीछा छोड़ती हीं नहीं है।।-
"काग़ज़,कानून और अदालत"
ये तीनों ही एक दूसरे के मुसाफिर हैं,
यदि कोई काग़ज़ का एक हिस्सा खो जाता है,
तो कानून टूट जाता है,
और कानून टूट जाने पर,
कोई भी अदालत अपना फैसला नहीं सुनाते।।-
मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है-
Just as there is a punctuation mark at the end of every sentence, similarly there is a punctuation mark in our life which is discontinuity .
-
खाकर झूठी कसम मेरा
खुद को सच्चा साथी बताता है
मेरे हमदम ये कैसा प्यार जताता है?-
यह छोटा सा जीवन ,
बहुत खूबसूरत सा सफर हैं।
कठिनाइयों का सामना करके बढ़ते रहना है आगे।
हर मोड़ में कुछ नया सिखने को मिलता हैं,
गलतियां तो बहुत होती है परंतु इस से भी सिखने को मिलता हैं।
कभी आती खुशियों की बाढ़
तो कभी होती परेशानियों की बरसात।
यह छोटा सा जीवन।।-
Yeh aaj ka zamana he janab..
Rishte badlte hi..logo ke jazbaat badl jaate he..-