Sometimes the complicated mind gets out of order ,
Arise a lot of questions ,
Looking towards answer ,
But it remains twisted .-
इंतजार कब तक
करूं मैं तेरा ,
अब तो तुम नज़र भी नहीं आते ,
कब तक यूं बेजान पत्ते की तरह पड़ी रहूं।-
" Kabhi kabhi zindagi me aap kuch logo ke liye important nhi hote ho jitna aap sochte ho "
-
"कहने को बहुत कुछ कहना है तुझे ,
मगर डर हैं कहीं खो न दूं तुझे । "-
Tell me how you live alone ,
All day thinking of dream ,
Lying in bed but still ,
Ever green tree !!-
रात ने अपनी रंग में हमें ढक दिया,
मगर इस दिल की आवाज को नहीं ढका ,
रात खामोश है ,
मगर ये दिल कुछ कहना चाहता है,
रात को अपनी चांदनी मिल गई,
मगर ये दिल अब भी तेरी तालाश में अपना दिल जोड़ रहा है।-
एक ही जिंदगी में ,
ना जाने क्या-क्या करने की चाह हैं ,
कभी आसमान में उड़ने की ,
तो कभी किताबों में खोए रहने की ,
कभी शायरों की अल्फ़ाज़ बनने की,
तो कभी दबंग बनने की ,
कभी खेलने कूदने की
तो कभी धुन में खो जाने की ,
कभी लिखने की तो ,
कभी बोलने की,
कभी लोगों के साथ रहने की ,
तो कभी अलग रहने की,
एक ही जिंदगी में ,
ना जाने क्या क्या करने की चाह हैं।।-
विचारों की अजब दुनिया,
समुन्द्र तरह की ख्याले,
ख्यालों में तेरी यादें,
न जाने किस ओर चल पड़ते हम ,
हक़ीक़त ही भुल जाते ,
जाने क्या सोचने लगते,
विचारों की अजब दुनिया।।-
"नई सुबह हैं,
नया दिन हैं,
नई उमंग हैं,
नया वक्त हैं,
चलो कुछ अनोखा काम कर दिखाएं,
चलो कुछ खुशियां भर दिखाएं।"-