I deep dive into your sea ,
You make me saline.
I hugged you so tight ,
As bark over the pine.
Be a sheath of calming sky,
I'll always be fine.
I can't run over you,
You're naturally mine.
Heel me as meditation,
As I'm under the throny spine.
-
A student
---------------------------
तुझ बीन हर जिस्म अधूरा लगता है,
तू हर एक ख्वाब का मुख्य किरदार है।
उस पाक की तू पहचान है,
जिसने लिखी हर एक की किरदार कमाल है।-
दोस्ती के वो बीते लम्हे
सताते है।
वो दिन भी क्या दिन
थे जब सारे दोस्त
मिल कर एक साथ
गप्पे लडाते थे।
-
दो पल की जिन्दगी है जी लेने दे,
कुछ ख्वाब हमे भी बून लेने दे।
क्या पता कल रहू या ना रहूँ ,जब तक हूँ
तब तक इन गम के आसूँवो को पिलेने दे।
ये जिन्दगी दो पल मुझे भी जी लेने दे।
-
आज एक कविता जिन्दगी के नाम लिखना चाहती
हूँ।
ये जिन्दगी तुने बहुत गम दिये ,
अब कुछ खुशी के स्वाद चखा दे।
ये खुशी, दो पल मेरे संग भी बिता ले,
मै भी इस प्रकृत की बनावट हूँ,
कभी मुझपे भी नजरे जमाले।
ये खुशी, दो पल मेरे संग भी बिता ले।।-
I am just I,
Don't know why.
I Couldn't be yours
as you are not mine
You couldn't cease me,
to attain what mine.
So vacate me lone,
To reside my life.-
इस जमाने से दूर जाना है,
संग अपने अपना ख्वाब ले जाना हैं।
लौट के वापस फ़िर नही आना है,
बीते हुए लम्हो को फ़िर से नही दोहराना है।
एक नई जिंदगी बनाना है,
इस जमाने से दूर जाना है।
चाहे जो हो बस अपना ख्वाब पुरा
कर के दिखाना है,
मंजिल मिले या न मिले बस अपना जी जान लगाना है।
मेहनत कर के कुछ लोगो को चार थप्पड़
लगाना है।
संग अपने बस अपना ख्वाब ले जाना हैं,
बीते हुए लम्हो को फ़िर से नही दोहराना है।-
दायरे सीमित नही,
ये सोच कर कुछ
इतिहास बनाना है।
बीते हुए मंजर को,
फ़िर से दोहराना।
जो छोड गये इस रास्ते को,
उस रास्ते पर फ़िर से
चल के दिखाना है।
उस बीते हुए मंजर को,
फ़िर से दोहराना है।-