kapildev singh   (Abhiraj Rajput)
651 Followers · 1.3k Following

Joined 26 June 2020


Joined 26 June 2020
19 AUG 2023 AT 13:53

मोह्हबत तो हम दोनो ने किये थे,
फिर लोग हमें बदनाम और तुम्हें सलाम क्यूँ करते हैं ।
जख्म तो दोनो ने खाए फिर लोग हमें दर्द और तुम्हें
दवा क्यूँ समझते हैं ।।

-


8 JUL 2022 AT 12:43

मोह्हबत तो हम दोनों ने किया था ।
फिर लोग हमें बदनाम और तुम्हें सलाम क्यूँ करते हैं ।।

-


26 JAN 2022 AT 7:58

बेटा हूँ इस देश का एक दिन जरुर अपने देश का काम आऊँगा
जब कभी भी भारत माँ पर आँच आयेगी
खुद को वतन के लिए मौत के हवाले कर आऊँगा

-


7 AUG 2021 AT 9:42

रिश्ते को वक्त के साथ बदलते हुए बहुते देखा है मैने
बस खुदा से हर वक्त हिफाज़त माँगा है मैनें
तेरे जैसा मिल जाय कोई इस जहाँ में बस यही रब से इबादत करता हूँ मैं

-


7 AUG 2021 AT 8:58

आज बर्षो बाद सुकून आया है जिन्दगी मे।
कोई धोखा देकर मुझे धोखा खाया है ज़िन्दगी मे।।

-


2 AUG 2021 AT 7:58

सच्ची दोस्ती के एक नया नायाब रचाएंगे
जब कभी भी जमाने मे दोस्ती पे आवाज उठेगी हम दोनो की दोस्ती का आगाज लगायेंगे !

-


27 JUL 2021 AT 15:46

मैं अपना चेहरा मोड़ लिया हूँ अब तुझसे कोई वास्ता नही
और जिस रस्ता तु जाए उस रास्ते अब मेरा कोई रास्ता नही

-


27 JUL 2021 AT 15:38

खुदा से माँगने से क्या होगा।
खुद से माँग कर देखो।।

-


25 JUL 2021 AT 15:59

ये दुनिया की रीत है की अच्छो को जीने नही देती और बुरे को टिकने नहीं देती !

-


21 JUL 2021 AT 6:51


एक जमाने में हमारी दोस्ती खुब रही होगी !
बेटे जिसके दम पर तु उछल रहा है न !
उससे हमारी दोस्ती खुब रही होगी !!

-


Fetching kapildev singh Quotes