तेरी धुन,
बस हममें ही,
तेरी आवाज़,
बस हमसे ही,
हम दो,
यूं पास-पास,
मेरी रूह में,
हो बस तेरी आवाज़।
-
कल मैंने पहली बार बांसुरी बजाते हुए वीडियो रिकार्ड कर के अपने YouTube channel पर uplode किया है देखना है तो link bio में डाल दी है ...
Only 10 second ka hai-
आप खुशी दो या गम , पर देते रहा करो "कन्हा"
आप प्यार हो मेरा आपकी तो हर चीज़ प्यारी है .....❣️-
तेरी बांसुरी की धुन को सुन कर,
बवारा हुए मेरा मन रे मोहन (कान्हा जी)
मेरी मुश्किलों में साथ देना,
एक आस बस तुझसे है मोहन ।
भूल बैठी थी मै ज़ग को ,
एक धुन तेरी ना बिशार पाई ।
एक बार बस बुला ना मोहन
फिर से वहीं मधुर धुन सुना ना मोहन (कान्हा जी)
🎶🎵
-
कायनात भी कयामत लाती हैं ..🎼🎼🖤
जब बांसुरी सुरीले सुरों को सजाती हैं...🎼🎼🖤-
किसी के लिए तुम सिर्फ **बांस** हो.... !
मेरे लिए ** बांसुरी **तुम मेरे बेसुरे जीवन में, सुरों की प्यास हो ....!!-
बांसुरी बन जा मेरी
मीठी ना सही
कड़वी ही सही
बस मेरे पास आ जा मेरी बांसुरी...-
Broken heart is flute.i blow into the flute & design walking portrait with empty pen
NISHKAM B. PRASAD-
हम तो बस मुरलीधर कृष्ण को मानते हैं
द्वारिकाधीश को तो इक नरेश के तौर पर जानते हैं-