Prashant Kumar   (प्रशांत कुमार)
326 Followers · 1 Following

◆ UP60 🏠
Joined 19 March 2024


◆ UP60 🏠
Joined 19 March 2024
14 MAY AT 9:24

और फिर इक मोड़ पर मुलाकात हुई,
नज़रे मिली बीती बातें याद हुई,
ना मैंने कुछ कहा न वो बोल पाई,
बस इशारों में ही सारी बात हुई।

-


11 MAY AT 9:25

वो कहता है मैंने पूरी दुनिया देखी है,
मैं कहता कि मैंने अपनी माँ देखी है।

-


9 MAY AT 10:10

एक अध्यापक अगर
एक विद्यार्थी के किसी सवाल से
परेशान हो रहा है,
तो वो पूरे समाज को
मूर्ख बनाने का काम कर रहा है।

-


8 MAY AT 12:35

छोड़ो उसकी फिक्र,
जिसको फिक्र ही नहीं।

-


8 MAY AT 9:30

पिछली वाली जो रात थी,
उसमे ही वो बात रह गए।

चाँद था या वो उसका चेहरा,
आज फिर बिन बोले बदल गए।

रात होते उजियारी थी,
कल फिर अंधेरे में लिपट गए।

वो कैसे रहे शख़्स जो दिखे,
तो दिल के भाव रहम गए।

जो ना दिखे फिर तो,
भाव देखने को तरस गए।

-


28 APR AT 13:43

कहने का कोई अर्थ न रहा,
जब कहने दिल की बात गए,
कह डालो प्रिये उस बात को,
शीघ्र ही कहीं न देर हो गए।

-


26 APR AT 16:12

बुरी स्थिति होती है
भावनाओं का मर जाना,
उससे बुरी स्थिति होती है,
इंसान का बेइज्जत हो कर मर जाना।

-


21 APR AT 9:25

चेहरे देख कर
अगर आप प्यार कर रहे हैं
तो आप बुरे संगत में हैं।
बल्कि जिससे प्यार हो,
उसका ही चेहरा अच्छा लगने
लग जाना चाहिए।

-


19 APR AT 18:30

तेरी धुन,
बस हममें ही,
तेरी आवाज़,
बस हमसे ही,
हम दो,
यूं पास-पास,
मेरी रूह में,
हो बस तेरी आवाज़।

-


19 APR AT 15:58

मैंने उससे सिर्फ उसका वक्त मांगा था,
अब मेरे पास वक्त ही वक्त रह गया।

-


Fetching Prashant Kumar Quotes