और फिर इक मोड़ पर मुलाकात हुई,
नज़रे मिली बीती बातें याद हुई,
ना मैंने कुछ कहा न वो बोल पाई,
बस इशारों में ही सारी बात हुई।
-
वो कहता है मैंने पूरी दुनिया देखी है,
मैं कहता कि मैंने अपनी माँ देखी है।
-
एक अध्यापक अगर
एक विद्यार्थी के किसी सवाल से
परेशान हो रहा है,
तो वो पूरे समाज को
मूर्ख बनाने का काम कर रहा है।-
पिछली वाली जो रात थी,
उसमे ही वो बात रह गए।
चाँद था या वो उसका चेहरा,
आज फिर बिन बोले बदल गए।
रात होते उजियारी थी,
कल फिर अंधेरे में लिपट गए।
वो कैसे रहे शख़्स जो दिखे,
तो दिल के भाव रहम गए।
जो ना दिखे फिर तो,
भाव देखने को तरस गए।
-
कहने का कोई अर्थ न रहा,
जब कहने दिल की बात गए,
कह डालो प्रिये उस बात को,
शीघ्र ही कहीं न देर हो गए।
-
बुरी स्थिति होती है
भावनाओं का मर जाना,
उससे बुरी स्थिति होती है,
इंसान का बेइज्जत हो कर मर जाना।
-
चेहरे देख कर
अगर आप प्यार कर रहे हैं
तो आप बुरे संगत में हैं।
बल्कि जिससे प्यार हो,
उसका ही चेहरा अच्छा लगने
लग जाना चाहिए।
-
तेरी धुन,
बस हममें ही,
तेरी आवाज़,
बस हमसे ही,
हम दो,
यूं पास-पास,
मेरी रूह में,
हो बस तेरी आवाज़।
-
मैंने उससे सिर्फ उसका वक्त मांगा था,
अब मेरे पास वक्त ही वक्त रह गया।
-