परीक्षा में अंक अच्छे आएंगे,
तो सिर्फ जानने वाले पहचानेंगे।
पर अगर इंसानियत में अव्वल आए,
तो अनजान भी जानने को बेताब हो जाएंगे।
-
अगर आप शिक्षक हो तो
सच कहने की आदत डालो,
ना कि अपनी गलती छिपाने के लिए
सामने वाले पर बेवज़ह आरोप लगाओ।
-
अगर बार-बार किसी के सामने गिरना पड़े,
फिर दूर हो कर अकेले खड़े होना अच्छा।-
मेरी उम्र को दोषी बताकर,
मेरे इज़हार को ठुकरा देते हो।
हर बात का कारण पूछ कर,
जज़्बातों की लौ बुझा देते हो।
-
जब आप किसी के लिए
बेहतर करना चाहते,
और नहीं कर पा रहे हैं,
तो फिर पीछे हट जाना चाहिए।
-
ज़रूरी हो,
मजबूरी नहीं,
रूठना भी,
मंजूरी नहीं।
आस हो,
रास हो,
हर प्रश्न का,
तुम जवाब हो।
नियत है,
मनाने की,
भोग-विलास
सब कुछ पाने की।
-
मैंने थोड़ी मदद मांगी,
उसने जीवन बना दिया।
थोड़ी रोशनी मांगी,
पूरा सूरज थमा दिया।
-
हाथ थामने वाले हर मोड़ पर मिलेंगे,
ये हाथ ना छोड़ने वाले कहाँ मिलेंगे।
-
ये कैसे ख्यालात है,
जो मानती नहीं,
अलविदा को स्वीकार करना।
तुमसे दूर हो जाने पर,
बेताब रहती,
कुछ सुन लू तुमसे,
कुछ कह दु अपनी।
वो ही बातें,
जो हो चुकी है,
वो ही बातें,
जो दुबारा मैं कहना चाहता।
आखिर कैसे हो सकता है
इतना आसान,
कुछ न कह पाना,
और वो बाते जो
होंठो पर आ चुकी हो,
उन्हें अंदर ही मार देना।
-
जिंदगी में आपको हज़ारो चेहरे मिलेंगे,
लेकिन एक ऐसा शख़्स भी मिलेगा
जिसके खुद के हज़ार चेहरे होंगे।
-