समान्य को बेहतर व बेहतर को बेहतरीन के लिए हुनर तरासा जाता है।
और
समान्य से बेहतर व बेहतर से बेहतरीन के लिए पत्थर ही तरासे जाते हैं।-
✥ 𝚂𝚙𝚎𝚊𝚔 𝚋𝚞𝚝 𝚂𝚒𝚕𝚎𝚗𝚝𝚕𝚢 🎑
✥ ...✭・
✥ 𝙳𝚘𝚗'𝚝... read more
ख्वाबों के तकीये पे नींद कहाँ आती है,
सोचते सोचते ही तो सुबह हो जाती है ।— % &-
जिंदगी तेरी मायने बहोत हैं ,
वक्त के हर मोड़ पर तेरे आईने बहोत हैं ।— % &-
हमारे रास्ते कहीं खो से गए हैं।
मुस्कान जाग रही है
मगर उत्साह मानो कहीं खो से गए हैं।
खुद से लगाव जरूरी है
बाकीं दुनिया में तो हम खो से गए हैं।-
Giving up the laziness and starting a day
With full of energy and joy.-
Than work
Your dedication will be worthy
For your destination.-
कमाल नजरों का था या जादूगरी थी बातों में
इन बातों को जब तक हम समझ पाते
तब तक बह चुके थे जज्बातों में
ये बात अब तक मैं समझ ही नहीं पायी
कमाल नजरों का था या जादूगरी थी बातों में-
सुबह की धूप तुझसे शिकायत क्या करूं
ऐब है मुझमें ही फिर तुम्हें अपनी ग़ज़ल में
औरों की रिवायत कैसे कहूं..?-
चंद इंच के कागज पर मैं कितनी बातें लिखूं
आंखें नम कर देने वाली कितनी रातें लिखूं
पहर का जो बस एक शब्द बनाओ
तो भी पन्ना कम ही पड़ेगा
जो सोचूं अगर तो समय ना बचेगा-