The one who gets nothing but wants everything
Nobody sees it, but it sees everything Whose memories have become blurred now, but who is in everybody's memories
Though in everybody's eyes her journey has ended, but those who are looking for the end-
न किंचित् शाश्वतम्...🌞
21 September 🎂🎀
ग्रहण में छिप जाती हैं ...
सूरज सही है ...
अपनी जगह...
ग्रहण सही है ...
अपनी जगह ...
-
कांटों के बीच जैसे गुलाब
दलदल के बीच जैसे कमल
रेगिस्तान के बीच जैसे रोहिड़ा
उन्हें बस खिलना है ,
यह तय करना है
कैसे कहां कब क्यों
यह शायद पहले से तय है
-
यदि पुनर्जन्म सत्य है...
तो कर्म और ज्ञान के सिवा...
और कुछ साथ न जा पाएगा ...
_दीक्षा गोस्वामी-
जो अनकही रह गई...
कुछ अहसास ऐसे थे...
जो अनछूए रह गए...
कुछ सपने ऐसे थे ...
जो बस सपने रह गए ...
कुछ अजनबी ऐसे थे ...
जो बस अजनबी रह गए ...
लेकिन पता नहीं क्यों ...
कुछ अपने ऐसे थे ...
जो अब अपने न रहे ...
_दीक्षा गोस्वामी-
हमें आत्मा को पहचान देनी चाहिए...
और हम बस शारीरिक पहचान बनाने में जीवन गुजार देते हैं ...
_दीक्षा गोस्वामी-
ख्वाब जीतते हैं तो नींद हार जाती है
और नींद जीतती है तो ख्वाब...-
I want to give voice to my inner voice but I can't so much
i want to say but i can't
bear what she could never bear ..-