QUOTES ON #FILLING

#filling quotes

Trending | Latest
11 FEB 2020 AT 1:32

आँसू बैठे इन कैद पलको पे,
इसे इश्क़ की वजह कैसे बनाये ,
इस खामोशी को ,
अब किस कदर खुद से छुपाये
माना बैठे थे तेरे इश्क़ दहलीज़ पे,
अब इस को कितनी बार खुद से बताये,
दफन कर जज़्बात कितनी दफा
खुद को तसल्ली दिलाये,
आँसू बैठे इन कैद पलको पे,
इसे कैसे बहाये.......


-


20 MAR 2021 AT 22:00

ऐ खुदा मेरी जान की जान को हमेशा सलामत रखना
क्योंकि मैंने खुद उसे मर के पाया है

-


9 MAY 2019 AT 0:48

#बेटे भी अक्सर अब घर छोड़ जाते है
बेटे भी अक्सर अब घर छोड़ जाते है।
बेटियों का दस्तूर था जाना घर छोड़ कर
हर मोड़ पर सजाये अपने सपने को भूल कर
समय की मांग अब सबको समान बना दिया
बेटियां क्या बेटो को भी घर छुड़ा दिया
अब ये भी घर को ठुकरा जाते है
बेटे भी अक्सर अब घर छोड़ जाते है
पहले पढ़ने गये थे अब नौकरी करेंगे
आगे बढ़ने के लिये जीवन में सब कुछ करेंगे
क्या करें इस समय जीवन की सच्चाई यही है
कैसे रहेंगे माँ-बाप हम भूल जाते है
बेटे भी अक्सर अब घर छोड़ जाते है
ये मेरी नही शायद घर -घर की कहानी है
गहराई से जाने तो आँखों में पानी है
इसमें बेटे की गलती या माँ-बाप की लाचारी है
इसका जबाब हम आपपे छोड़ जाते है
बेटे भी अक्सर अब घर छोड़ जाते है
बेटा आएगा आज घर पे खुसी है
बेटा जायेगा कल कुछ बेरुखी है
कभी तो आकर रुकेगा सदा हमारे लिए
इस आस में ओ जिंदगी काट जाते है
बेटे भी अक्सर अब घर छोड़ जाते है

-


13 AUG 2020 AT 17:40

कहते थे हर दुख में साथ देंगे.. और खुशियां हमारी सेह ना सके!

-


25 MAY 2020 AT 7:21

परेशानीयाँ हमारी भी है
दिल दिया है दिल को बांधा नही !!

-


25 MAY 2020 AT 7:14

उन्हे हमारी पहेल पसंद थी
मोहब्ब़त तो उन्हे भी थी ना ?

-


22 MAY 2020 AT 16:47

मैंने तो उनसे प्यार किया था प्यार बेसुमार मोहब्बत मेरी मोहब्बत को उसने जाना ही नही
दिल्लगी समझ बैठी

-


4 OCT 2020 AT 21:30

You are amazing and beautiful
not like a flower or a tree
Much prettier than that,
the only one I wanna see
So very loving and caring
right down to the core
Filling me with happiness
and so much more

-


14 APR 2021 AT 12:12

Iss dill me Arman ko sajay rakna,
Dunia ki bheed me aapni pehchan ko banay rakna,
Achha nehi lagta jab rehte ho tum udas,
In labope sada muskan banayea rakna,

-


14 AUG 2020 AT 11:08

Beech Raah Mein Chod Gaya
vo Kismat Ke Naam per.....

-