अब चाहें दुनिया हों मेरे कदमों में मुझे शाद नहीं होना
मुझसे पूछे कोई तो हाल कह दूं मुझे बर्बाद नहीं होना
-
मुझे ज़ाहिल समझने वालों तुम गलत नहीं हों
मैं हूं हीं पागल बद-दिमाग़ ज़फ़र... read more
मेरा जाना तुम्हें गर सुकून दें फिर में कैसा यहां खड़ा रहूं
बात मोहब्बत की हैं यार ये मोल भाव नहीं कि अड़ा रहूं
-
इक मोड़ आगे वीरानियों का वहां से सबको गुजरना हैं
कल तू भी होगा तन्हां वहां मेरा तो ये सोचकर मरना हैं
-
गर आख़िरी सलाम पर सब ख़त्म हों जाए तो कर देना
ख़्वाहिश हैं दर्द तुम्हारें जाने का ये बस ज़िंदगीभर देना
-
इक मुसाफ़िरखाने सी दास्तां मैं आबाद कभी वीरान सी
कभी रहती चहल पहल और कभी पलभर में बेज़ान सी-
ये सबकुछ मिला भी तो ऐसे कि कुछ भी ना मेरा हुआ
था चराग़ों से सौदा मेरा फ़िर भी ताउम्र ना सवेरा हुआ
-
मुझे मायूस करके जो इक रक़ीब की महफ़िलें सजाएं
ऐसे यार से बेहतर कोई हादसा हों और मौत आ जाएं
-
यहां जेब खाली हों तो फ़िर साएं भी रक़ीब नज़र आए
देख के बिखरती दुनिया अपनी कैसे न आंख भर आए
ज़फ़र हाथ छोड़ जाते हैं बीच राह जो हमसफ़र होते हैं
हालात-ए-हाल ये नहीं रहती कि लौटकर यार घर आए
-
हम खोल देंगे दरवाज़ा ए दिल सुना तुम्हें रिहाई चाहिए
किस शोक में हों डूबे तुम बता किस मर्ज़ दवाई चाहिए
ज़फ़र सोचा हैं कि तुम्हारी हर ख्वाहिश को पूरा करुगा
तुम बे-झिझक कान में कह दो हमसे गर जुदाई चाहिए
-
तुझे उल्फ़त में सिर बैठाने से रिश्तों की लाश ढोंने तक
तेरे साथ मुस्कुराने से जां तेरे बाद घुट-घुटकर रोने तक
ज़फ़र चाहता रहा हूं तुमको कभी यार गलत नहीं कहा
मैं मरता रहा हूं चाहें तन्हां तुझे कतरा कतरा खोने तक
-