हम तेरी राहों मे एक बेमानी सा
चुभता हुआ कांटा थे
अच्छा हुआ जो तुने हमे
निकाल कर फेक दिया खुद से
-
Hum tu shayar the janaab
Vo dil fek aashiq samjh baithe
Hum tu likhte the bus shayari
Vo usse hamari kahani samjh baithe...-
हजारों बुराइयां है मुझ मे ।
पर हूँ तो मैं नेक सही।।
जैसा भी हूँ रियल ही हूँ।
मैं तुम जैसा तो फेक नहीं।।-
उसने अपनी जिंदगी में पाया कुछ नहीं
पर हां..... फेंकता बहुत था 😆-
Sath dete rho tum chahe jitna log aakhri me sath chhon hi dete h
N jane kyo badnam h girgit log to us se bhi jyada rang badalte h-
Aaj kal sab fek he
Logo ka pyar fek
Dost fek
Riste fek
Hamadrdi fek
Akaunt fek
Sab fek fek fek......
-
ये जो लोग सड़ते हैं तुम्हे देख के
Ignore का तमाचा मारो फेक के
बोलना हैं तो बोलो मेरे सामने
पिछे बोलोगे तो मारो टेक टेक के
-
कभी अपना बना लिया
तो कभी बेगाना कर दिया
कभी पास बुला लिया
तो कभी दूर कर दिया
गुड्डे-गुड़ियों का खेल है क्या
जब मन किया खेल लिया
और जब मन किया फेक दिया।-
उठा कर फेंक दिया अपने अंदर से सभी ख्वाबो को
जब से खुद की औकात समझ मे आयी है हमदर्द-