कभी तो आप भी शीरीन सी अदा रखिये,
हमने तो बहा रखी हैं, फरहाद सी नदियां।-
तू तारा मैं आसमान खुदा का,
टूटे तू और मुझमे समाँ जाये,
फरहाद हूँ मैं तेरी मोहब्बत का,
शीरीं है तू मेरी तेरी अदाओं का क्या किया जाये...-
Karu sajda ek khuda ko
Padhu kalma ya mai duua du
Dono hi ek khuda or mohabbat ❣️-
ग़म से आज़ाद रहो, शाद रहो, शाद रहो
मिस्ले फ़रहाद रहो, शाद रहो, शाद रहो
फैसला तर्क ताल्लुक़ ही किया है तो फिर
जाओं आबाद रहो, शाद रहो, शाद रहो
Owaisi sahab_____✍-
कैस था दीवाना फरहाद भी मस्ताना
मिलते हों ग़र ये कहीं तुम ढूँढ इन्हें लाना
आज़ कल के आशिकों में वो बात नहीं
मोहब्बत में जाने क्या रूह से गूजर जाना
सुख़न तराज़िया इनकी तासीर करतीं हैं
मगर ये जानते नहीं हैं दिल मे उतर पाना
-
بے حال ہے صحرا نشین جنون فرہاد
کوی صورت ہو بدگمانی، کہی زلف پریشانی۔-
Mai wo majnoo nahi jo laila ko talash karun
Aashiq be misal hun mohabbat qadam chumti hai-
एक कहानी के दो किरदार बन जाते हैं,
चल ना शिरीन और फरहाद बन जाते हैं।।-
उसकी चाहत में फरहाद हो जाता हूँ मैं।
जो कभी मिल जाए तो आबाद हो जाता हूँ मै।
ऑक्सीटोसिन, टेस्टोस्टरॉन, डोपामाइन एक साथ बहते हैं मुझमें।
उसे देख जो लूँ,......इलाहाबाद हो जाता हूँ मैं।।-
If you compare me with Romeo
You are insulting me
If you compare me with Majnu
You are insulting me
If you compare me with Farhad
You are insulting me
Because it's my love,
It's me
Who is for you-